Ankita Lokhande-Mannara chopra Fight: सलमान खान (Salman khan) का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है। जैसे-जैसे शो के फिनाले की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे घर में कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल बढ़ता जा रहा है। घर का माहौल काफी गरमाया हुआ है। इसी बीच मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच गंभीर लड़ाई देखने के लिए मिली है। प्रियंका चोपड़ा की बहन ने ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस के चेहरे को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है।
दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ के हाल के एपिसोड में देखने के लिए मिला है कि कंटेस्टेंट्स के बीच टॉर्चर टास्क रखा गया था, जिसके बाद घर का माहौल गंभीर हो गया था। टीम ए विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय और आयशा खान का मुकाबला टीम बी मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण से होता है। इसमें टीम ए हार जाती है और फिर दोनों टीमों के बीच बहस शुरू हो जाती है। मन्नारा और अंकिता, ईशा मालवीय और आयशा खान के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने के लिए मिलती है। इसके बाद अगली सुबह जब अंकिता सोफे पर सोई होती हैं तो मन्नारा उन्हें पोक करती हैं और कहती हैं, ‘बचकर रहो क्योंकि आप फाइनलिस्ट हो।’
मन्नारा ने अंकिता के चेहरे पर किया भद्दा कमेंट
इसके बाद अंकिता और मन्नारा चोपड़ा में तीखी बहस हो जाती है। अंकिता, मन्नारा के बोलने की नकल करती हैं। इस पर वो भड़क जाती हैं और टीवी एक्ट्रेस के चेहरे पर भद्दा कमेंट करती हैं, ‘आप क्यों मुंह टेढ़ा कर रहे हो। आपका मुंह टेढ़ा ही था। ये तो सर्जरी से भी ठीक नहीं होता, जो नेचुरल होता है वो नेचुरल ही होता है।’ फिर अंकिता उन्हें इस बात पर भड़कते हुए जवाब देती हैं, ‘हां हां प्लास्टिक सर्जरी कराकर आई हूं। अपनी शक्ल देख मुन्नी।’
ईशा ने मन्नारा को कहा ‘कैरेक्टर लेस’
इसके बाद मामला यहीं नहीं शांत होता है। ईशा मालवीय से भी मन्नारा चोपड़ा का झगड़ा होता है। इस पर ईशा उन्हें कैरेक्टर लेस कहती हैं। वो बार-बार कहती हैं कि मन्नारा, मुनव्वर की वजह से फाइनल में हैं। इतना ही नहीं ईशा ने मन्नारा को बार डांसर तक कह दिया। इस पर प्रियंका चोपड़ा की बहन कहती हैं, ‘वो लड़कियां अपनी मेहनत से पैसे कमाती हैं।’ अब ईशा के इस स्टेटमेंट के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
