सलमान खान का कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 17 अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस महीने कलर्स चैनल के इस रियलिटी शो का फिनाले हो जाएगा। बस दो हफ्ते और फिर फैंस को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। शो में आए दिन खूब लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। शो में मौजूद हर कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी को जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

ऐसे में हर कोई शो के विनर का नाम जानने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहा है। हर किसी के दिमाग में अब यही सवाल उठ रहा है कि आखिर इस सीजन का विनर कौन होगा? शो को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। इस बार करण जौहर ने इस बार वीकेंड के वॉर को होस्ट किया है।

उन्होंने शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट खरी-खोटी सुनाई थीं तो वहीं विनर के लिए खुशखबरी भी दी। करण ने शो के विनर के लिए ट्रॉफी और प्राइज मनी के साथ एक तोहफा जोड़ दिया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस बार विजेता को क्या कुछ मिलने वाला है।

बिग बॉस 17 के विजेता को क्या कुछ मिलेगा

दरअसल बिग बॉस 17 में बीती रात करण जौहर ने वीकेंड के वॉर में एक कार ब्रांड के सीईओ, तरुण गर्ग का स्वागत किया, जिन्होंने कंटेस्टेंट से मुलाकात की। उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाते हुए हुंडई क्रेटा के लॉन्च की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि शो के विजेता को एक लग्जरी कार गिफ्ट की जाएगी। इसके अलावा विनर को लगभग 50 लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। हालांकि पिछले सीजन की तरह ये कम भी हो सकता है।

इन खिलाड़ियों में ट्रॉफी को लेकर होगा मुकाबला

बता दें कि शो में कुल 17 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी। जिसमें सोनिया, मानसवी, जिग्ना वोरा, सनी आर्य, खानजादी, सना रईस खान और नाविद सोले का बिग बॉस 17 की विनर की रेस से बाहर हो चुके हैं। अब विनर बनने की होड़ में कुल 14 कंटेस्टेंट हैं। जिनमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, आयशा खान, औरा, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मनारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, रिंकू धवन और अरुण माशेट्टी हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे को टॉप 2 कंटेस्टेंट बताया जा रहा है।