सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें सीजन की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। शो में कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है। इस बार शो ‘दिल, दिमाग और दम’ की थीम पर आधारित है। शो में सबसे पहले मन्नारा चोपड़ा ने और दूसरे नंबर पर मुनव्वर फारुखी ने एंट्री ली।

इसके बाद ऐश्वर्या शर्मा और नीट भट्ट, नवीद सोले, अनुराग डोभाल, क्रिमिनल लॉयर सना रईस और फिर अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ धमाकेदार अंदाज में एंट्री ली है। इनके अलावा दिग्‍गज पत्रकार जिग्ना वोरा भी शो का हिस्‍सा हैं, जिन पर वेब सीरीज ‘स्‍कूप’ बनी है।

इसके अलावा इस बार शो में ‘उडारियां’ फेम ईशा मालविया और अभिषेक कुमार के साथ ही प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्‍नारा चोपड़ा भी कंटेस्‍टेंट बनकर पहुंची हैं। ये कंटेस्टेंट 3 महीने के लिए बिग बॉस के घर में रहेंगे। इस बार शो में यूट्यूबर्स का बोल-बाला है। आइए आपको बतातें हैं इन दोनों यूट्यूबर्स के बारे में…।

अनुराग डोभाल

अनुराग डोभाल का जन्म 18 सितंबर 1997 को उत्तराखंड में हुआ था। अनुराग को UK 07 के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा उनके फैन्स अनुराग को ‘बाबू भइया’ के नाम से भी जानते हैं। यूट्यूबर अपने बाइक और कार कलेक्शन की वजह से काफी पॉपुलर हैं। अनुराग ने जनवरी 2018 में उन्होंने अपना मोटोव्लागिंग करियर की शुरूआत की थी। यूट्यूबर्स के 12 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

अनुराग ने UK 07 नामक एक फाउंडेशन की स्थापना भी की है जिसके द्वारा गरीब लोगों की मदद करते हैं। अनुराग किन्नर समाज के लिए भी कार्य करते हैं। अनुराग डोभाल के पास सभी युटयुबर्स के मुकाबले अब तक का सबसे बड़ा बाइक कलेक्शन मौजूद है। जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जाती है।

इसके अलावा अनुराग के पास थार, बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर प्रो, हिलैक्स, मस्टैंग और सुपरा जैसी बड़ी गाड़ियों का एक बेहतरीन कलेक्शन है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए बताई जाती है। अब देखना ये होगा कि यूट्यूबर को एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के बराबर लोगों को प्यार मिलता है या नहीं।

अरुण श्रीकांत

अरुण श्रीकांत एक जाने माने यूट्यूबर हैं। वह गेमिंग वीडियोज बनाते हैं। वह हैदराबाद में रहते हैं। वह अपने प्रैंक के लिए भी जाने जाते हैं। यूट्यूबर का पेट नेम पेट नेम ‘अचानक भयानक’ है। यूट्यूबर के इस्टाग्राम पर 598K फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा वह यूट्यूब पर भी काफी पॉपुलर हैं।