कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले काफी नजदीक आ गया है। शो को अगले हफ्ते यानी 28 फरवरी को अपना विनर मिलेगा। यानी शो को खत्म होने में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं। हर कंटेस्टेंट गेम में अपनी पूरी दम लगाता हुआ नजर आ रहा है। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आता जा रहा है, शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है।

वहीं इस बार वीकेंड के वार को सलमान खान ने नहीं बल्कि करण जौहर ने होस्ट किया। इस दौरान उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का नाम भी शामिल है। करण ने बातों ही बातों में कहा है कि विक्की अपनी पत्नी अंकिता के लिए स्टैंड नहीं लेते हैं।

विक्की को यह बात पसंद नहीं आई है। करण के जाने के बाद विक्की ने अंकिता से बात की। उन्होंने अंकिता को याद दिलाया कि उन्होंने पिछले पांच सालों में उनके लिए क्या-क्या किया। इतना ही नहीं इस दौरान विक्की ने सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया। आइए आपको बताते हैं कि विक्की ने और क्या कुछ कहा।

विक्की ने किया सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र

दरअसल विक्की अंकिता से बात करते हुए कहते हैं कि “जब मैं आपकी फैमिली के साथ रहने आया तो क्या मैं एक अमीर दामाद की तरफ रहता था या फिर एक बेटे की तरह। मैं हमेशा तुम्हारी फैमिली के लिए खड़ा रहा। जब मैं आपकी जिंदगी में आया, तब चारों तरफ सुशांत और आपके रिलेशनशिप की चर्चा थी। मुझे उन सभी चीजों का खामियाजा भुगतना पड़ा। मैं वह सब भी खुद पर ले लिया। अगर आपको मुझसे इतनी प्रॉब्लम थी तो आपने शादी क्यों की। मुझसे शादी करना का फैसला आपका था। मैं हमेशा आपके परिवार के लिए खड़ा रहा।”

अंकिता ने दिया जवाब

विक्की की बात पर अंकिता ने कहा कि “मुझे पता है विक्की आपने जो प्यार मुझे दिया वहीं मुझे आपके परिवार से भी मिला। यही कारण है कि मुझे बहुत बुरा लगा और मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की। मैंने करण को भी बीच में रोक दिया था। मेरे लिए हमारी शादी और हमारे परिवार से ज्यादा कुछ जरूरी नहीं है। मैं अपने ससुराल वालों के प्यार को खोना नहीं चाहती। इस पर विक्की कहते हैं कि एक सॉरी से सब कुछ ठीक नहीं किया जा सकता। मैं डिप्रेश हो रहा हूं। मैं हमेशा आपके लिए और आपके परिवार के लिए खड़ा रहा हूं। आप कभी 10 दिन के लिए भी बिलासपुर नही रही रही। आप मुंबई में रहती हो। कोई भी आपको बिलासपुर आने के लिए नहीं कहता है। आप पर कभी किसी ने कोई बंधन नहीं रखा।”

विक्की ने की थी अंकिता की आर्थिक मदद

अंकिता आगे कहती हैं कि “मैं जानती हूं इसलिए मैंने आपके परिवार को ज्यादा से ज्यादा देने की कोशिश की है। मैंने हर संभव मदद करने की है, क्योंकि मैं जानती हूं आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। चाहें आर्थिक मदद हो या फिर इमोशनल सपोर्ट।”