Sonia Bansal Allegations On munawar faruqui: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में जहां इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच घर के काम को लेकर तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है वहीं, आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ समय से ईशा मालवीय के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार पर आरोप लग रहे थे। वहीं, इसी बीच अब नया मामला सामने आया है और मुनव्वर फारूकी पर गंभीर आरोप लगे हैं। ये आरोप घर से बेघर हुईं पहली कंटेस्टेंट सोनिया बंसल (Sonia Bansal) ने लगाए हैं। उनके आरोप काफी शॉकिंग हैं।
दरअसल, सोनिया बंसल ने शो से बाहर आने के बाद टाइम्स नाऊ नेटवर्क से बात की। इस दौरान उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस को बिना सहमति के गलत तरीके से छूने की कोशिश की। सोनिया ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी और मुनव्वर की बातचीत बहुत कम होती थी। वो कभी भी उनकी बात नहीं सुनती थीं। इसलिए, मुनव्वर भी सोनिया से बात करना कम ही पसंद करते थे। दोनों ही एक-दूसरे से दूर रहे लेकिन एक बार कोई बात समझाते हुए कॉमेडियन ने सोनिया का हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे दूर रहने को कहा और हिदायत दी कि हाथ पकड़ने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं सोनिया ने आगे उम्मीद भी जताई कि वो उनसे दूरी बनाकर रखेंगे।
मुनव्वर का इस्तेमाल कर रहीं मन्नारा- सोनिया
आपने देखा होगा कि शो में मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच कमाल का बॉन्ड देखने के लिए मिल रहा है। पहले ही दिन से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। ऐसे में अब सोनिया बंसल ने इनकी दोस्ती को फर्जी बताया है। एक्ट्रेस ने कहा कि मन्नारा मजबूत दिमाग वाली लड़की हैं और वो चालाकी से अपना गेम खेल रही हैं। सोनिया ने ये भी दावा किया कि मन्नारा को लगता है कि वो खेल में काफी वीक हैं मगर, इसमें बने रहे के लिए वो मुनव्वर का इस्तेमाल कर रही हैं।
बहरहाल, अगर सोनिया बंसल के बारे में बात की जाए तो उन्होंने बिग बॉस में आने से पहले कई फिल्मों में काम किया है लेकिन, फिल्मों से पहले उन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी। आगरा से ताल्लुक रखने वाली सोनिया ने शक्ति कपूर अभिनीत ‘नॉटी गैंग’ (2019), ‘डुबकी’ (2021), और ‘गेम 100 करोड़ का’ (2022) जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने दो साउथ फिल्मों में भी काम किया है। इसमें ‘धीरा’ और ‘यस बॉस’ जैसी तेलुगु फिल्में शामिल हैं। खैर, अब देखना होगा कि ‘बिग बॉस’ में आना एक्ट्रेस के लिए कितना सफल रहता है हालांकि, शो में उनका सफर काफी कम है। ये सिर्फ दो हफ्तों का ही रहा।