कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। शो में आए दिन खूब बवाल देखने को मिल रहा है। हाल ही में मेकर्स ने ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट्स को उनके घरवालों से मिलवाया। हाल ही में शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मांओं ने एंट्री की थी। विक्की जैन की मां ने शो में आ कर अंकिता पर नाराजगी जाहिर की थी।

उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि जब अंकिता ने विक्की को लात मारी थी तो विक्की के पापा ने सीधा अंकिता की मां को फोन कर दिया था। ये बात अंकिता को काफी बुरी लगी।

इसके अलावा भी काफी कुछ कहा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। रश्मि देसाई से लेकर ऐश्वर्या शर्मा समेत अन्य एक्टर्स ने अंकिता का सपोर्ट किया। अब राखी सावंत ने भी एक वीडियो जारी करते हुए अंकिता की सास को खूब खरी-खोटी सुनाई हैं। इतना ही नहीं राखी ने तो अंकिता की मां की तुलना रामायण की कैकेयी से कर दी है। इसके अलावा राखी ने सलाह दी है कि बहू बेटे के मामले में बीच में क्यों पड़ रही हैं।

राखी सावंत ने क्या कहा

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हैलो दोस्तों, मैं अंकिता की सास से कहना चाहती हूं कि सास भी कभी बहू थी। पति-पत्नी के बीच में क्यों कबाब में हड्डी बन रही हो? एक बार आपके बेटे, विक्की जीजाजी ने बहू का हाथ पकड़ लिया, शादी कर ली तो उनके आपस के झगड़े में क्यों पड़ रही हो? सासू मां… सासू मां शांति से बैठो ना। खाना-पीना खाओ, ऐश करो सासू मां।’

अंकिता जीतेगी ट्रॉफी

राखी ने आगे कहा कि अंकिता वैसे भी ट्रॉफी जीतने वाली है। अंकिता ही बिग बॉस जीतने वाली है। और ये मेरी भविष्यवाणी है। हमारी मराठी मुलगी अंकिता ही जीतने वाली है। तब तो खुशी मनाओगी कि हाय मेरी बहू जीत गई, मेरी बहू जीत गई। ऐसे मत करो अंकिता की सास। शांति से बैठो। बेटे-बहू के बीच में मत बोलो। बहू की इज्जत करो। तुम्हारी बेटी की भी इज्जत होगी फिर।’

विक्की की मां को बताया कैकेयी

एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में आगे कहा कि ‘अरे ऐसा मत करो। अंकिता की सास शांति से बैठो। बेटे बहू के बीच में इतना मत बोलो। हम अंकिता से बहुत प्यार करते हैं। अंकिता तो मेरी बहन है। मैं तो आपसे घर में मिली भी थी। आपको याद है? मैं आई थी। आप तो मुझे देवी जैसे लगती थीं। अचानक से ऐसे कैसे हो गए आप? कैकेयी न बनो माताजी। घर बसाओ। घर मत तोड़ो। मेरी सटकाओ मत माताजी। दोनों का घर मत तोड़ो माताजी। घर बसाओ। घर न तोड़ो। विक्की जीजा हमारा अच्छा लड़का है। अच्छा पति है। उसे प्यार से बताओ कि अपनी बीवी की साथ दो। बिग बॉस हाउस है। यहां लफड़े-झगड़े होते रहते हैं। इसमें क्या बड़ी बात है? वो आपकी बहू है। बहू नहीं आपकी बेटी है अंकिता। प्यार से रखो माताजी।’