टिवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। शो का प्रीमियर 15 अक्टूबर की रात 9 बजे होने वाला है। हालांकि सभी कंटेस्टेंट्स के नाम की लिस्ट अब तक सामने नहीं आ पाई है, लेकिन शो की थीम जरा हटके होने वाली है। शो के मेकर्स ने बिग बॉस के घर का टूर करा दिया है।

कलर्स और बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें बिग बॉस के घर के हर कोने को दिखाया गया है। इसके साथ ही शो के प्रीमियर की घोषणा भी की गई है।

वीडियो की शुरुआत बिग बॉस के घर के गार्डन एरिया से होती, जहां बाहर बड़े- बड़े अक्षरों में Bigg Boss लिखा है। इसके बाद जिम एरिया दिखाया गया है। फिर घर के अंदर का टूर कराया गया है, जहां इस बार सीढ़ियां भी नजर आ रही हैं। इसके बाद किचन एरिया दिखाया गया है, जहां गैस स्टोव पर खाली बर्तन दिखाये गए हैं। जिससे पता चलता है कि कंटेस्टेंट्स को खाने के लिए मशक्कत करनी होगी।

इसके बाद बेडरूम का वीडियो दिखाया गया है, जो बेहद खूबसूरत और आलीशान लग रहा है। बेडरूम की थीम पिंक है और चारों तरफ गुलाब के फूल बने हैं। लेकिन बेडरूम के कोने में टेबल और सोफा भी लगा है। जिसे देखकर लगता है इस बार शो में काफी ट्विस्ट होने वाले हैं। लेकिन बिग बॉस के घर में एक और बेडरूम दिखाया गया जो काफी डार्क लग रहा है। अब दो अलग-अलग बेडरूम को देखकर साफ होता है कि कुछ कंटेस्टेंट्स आलीशान बेडरूम का लुत्फ उठाने वाले हैं और अन्य दूसरे बेडरूम में रहेंगे। इस बेडरूम के कोने में भी कुर्सी और टेबल रखे हैं और उनके साथ ही एक आलीशान सोफा भी रखा है। इसके अलावा एक मास्टर बेडरूम भी दिखाया गया है, जिसमें एक बड़ा सा बेड लगा है।

कैप्शन में लिखा है, “बिग बॉस के घर में आपका स्वागत है। चलिए प्रवेश करते हैं इस सीजन के आलीशान और शानदार घर में जहां दिल, दिमाग और दम का लगेगा बुफे। देखिए बिग बॉस 17, आज से सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार 9 बजे सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा पर।”