Bigg Boss 17 Promo: इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन जल्द आ रहा है। सलमान खान इसे होस्ट करने के लिए तैयार हैं। शो के इस सीजन का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें सलमान खान ने इस बार की थीम रिवील कर दी है।
शो का प्रोमो सलमान खान के साथ शुरू होता है, वह चलते हुए आते हैं और कहते हैं कि अब तक जनता ने सिर्फ बिग बॉस की आंख देखी होगी। लेकिन 17वें सीजन में वो तीन अवतार देखने वाले हैं। उन्होंने एक-एक कर तीनों अवतार से रूबरु करवाया। पहले में वह नारंगी कुर्ते पजामे में दरवाजे को पार करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही वह पहला अवतार रिवील करते हैं और कहते हैं ‘दिल’।
इसके बाद सलमान दूसरे दरवाजे को पार करते हुए आते हैं, इस दौरान उन्होंने ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट पहनी है। इसके साथ वह काउबॉय वाली हैट लगाई है। इसके साथ वह कहते हैं, “दिमाग ही दिमाग।” तीसरे अवतार में वह बुलेटप्रूफ जैकेट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ वह कहते हैं ‘दम’। इसके साथ ही वह कहते हैं,”अभी के लिए इतना ही, प्रोमो खत्म हुआ।”
कलर्स ने सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है,”इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग। जिसे देखकर रह जाएगे आप सब दंग। देखिए बिग बॉस 17 जल्द ही। सिर्फ कलर्स पर।” प्रोमो देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। एक फैन ने प्रोमो पर लिखा, “सुपर एक्साइटेड”। अन्य यूजर ने लिखा, “आखिरकार प्रोमो आ गया, मैं बहुत उत्साहित हूं।”
हाल ही में बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन खत्म हुआ है। जिसे यूट्यूबर एल्विश यादव ने जीता है। इस सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, ये ही कारण था कि इसे दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया था। कहा जा रहा है कि BB OTT 2 के कुछ कंटेस्टेंट्स भी इस सीजन का हिस्सा बन सकते हैं। एल्विश यादव को दर्शक शो में दोबारा देखना चाहते हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने फिलहाल इस बारे में सोचा नहीं है।