सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) पिछले काफी समय से चर्चा में है। शो में एक ना एक धमाका हर दिन देखने के लिए मिल रहा है। इसी बीच पिछले दिनों एक नाम काफी चर्चा में रहा। वो कोई और नहीं बल्कि आयशा खान (Ayesha Khan) था। वो कथित रूप से मनुव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड थीं। ऐसे में उनकी एंट्री के लेकर लोग काफी एक्साइटेड दिखे हैं। उनका अब एक प्रोमो भी शेयर किया गया है, जिसमें उन्हें स्टैंडअप कॉमेडियन के बारे में कई बड़े राज से पर्दा उठाते हुए देखा जा सकता है। आयशा ने बताया कि उन्होंने गलतियां नहीं गुनाह किया है।

दरअसल, आयशा खान इस वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में ‘बिग बॉस 17’ के घर में एंट्री करते हुए नजर आने वाली हैं। ऐसे में उनका प्रोमो जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है। इसमें उन्हें मुनव्वर फारुकी के साथ अपने रिश्ते और उनके राज से पर्दा उठाते हुए देखा जा सकता है। आयशा खान कहती हैं, ‘मुनव्वर फारुकी के साथ मेरी हिस्ट्री है। वो जैसा दिखाते हैं वैसा कहीं से भी नहीं हैं। शो में आप कहते हैं कि आप कमिटेड हैं। मुझसे आप कहते हैं कि आई लव यू। आप जैसी लड़की से तो शादी करना चाहिए।’

गलतियों की माफी होती है गुनाहों की नहीं- आयशा खान

आयशा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मुनव्वर को लेकर कहती हैं, ‘गलतियों की माफी होती है गुनाहों की नहीं, जो उन्होंने किया है वो गुनाह है। जब मैं शो में जाऊंगी तो मुझे उनसे माफी चाहिए…।’ इतना कहने के बाद प्रोमो खत्म हो जाता है और एक्ट्रेस की बात अधूरी रह जाती है। ऐसे में अब शो के नए एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि वो उनके बारे में और क्या राज खोलती हैं। साथ ही किससे और क्यों माफी मांगवाना चाहती हैं। प्रोमो को देखकर लग रहा है कि आयशा घर में धमाका करने वाली हैं और शो और भी इंटरेस्टिंग होने वाला है। क्योंकि मुनव्वर फारुकी का राज खुलने वाला है।

आयशा खान के बारे में

बहरहाल, अगर आयशा खान के बारे में बात की जाए तो वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं। उन्हें स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी डेट कर चुके हैं। एक्ट्रेस ने कॉमेडियन पर टू-टाइमिंग का आरोप भी लगाया था। वो उनके साथ किसी और को भी डेट कर रेह थे। आयशा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। वो कई पाकिस्तानी टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। उनका जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 27 सितंबर, 1981 में हुआ था। उनके पिता एक पंजाबी परिवार से आते हैं और मां कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आयशा की परवरिश अबु धाबी और कनाडा में हुई है। उन्होंने ‘माने ना ये दिल’ और ‘काफिर’ जैसे शोज में काम किया है। उन्हें पहचान 2003 में आए पाकिस्तानी टीवी सीरियल ‘मेहंदी’ में सेजल के रोल से मिली थी।