टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में इन दिनों खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट भी देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार काफी जबरदस्त रहा। एक तरफ जहां ऐश्वर्या शर्मा, कैप्टन ईशा मालवीय के फैसले के कारण शो से बाहर हो गईं, तो वहीं शो में जब से मुनव्वर की फ्रेंड आयाशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है।
तभी से मुनव्वर और मन्नारा के रिश्तें में अनबन देखने को मिल रही है। मन्नारा और मुनव्वर के बीच भी खूब झगड़ा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी के बीच बहस होती नजर आ रही है।
मन्नारा चोपड़ा पर भड़के मुनव्वर
दरअसल प्रोमो में मन्नारा चोपड़ा विक्की जैन से बात करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान मन्नारा कहती हैं कि ‘मैं वो मन्नारा चोपड़ा ही नहीं रही जो आई थी. मैं तो भिखारन हो गई यार। इसके बाद मुनव्वर फारुखी कहते हैं, मन्नारा आपको लगता है यह क्लासी है। इस पर मन्नारा चोपड़ा कहती हैं, नो नो यह ट्रैशी है। हाहाहा।’
नाजिला पर मन्नारा ने साधा निशाना
इसके बाद आयशा भी मन्नारा से कहती हैं कि ‘गेम में तो आप दो लोगों का सहारा लेकर बढ़ रही हैं आगे। इस पर मन्नारा कहती हैं कि ‘आप किसका सहारा लेकर आई हैं। अगले साल आती न इंडिविजुअली जैसे शायद उनकी बाहर की फ्रेंड अगले साल इंडिविजुअली आएं।’ इतना सुनते ही मुनव्वर का अपना आपा खो बैठते हैं। और चिल्लाते हुए मन्नारा से पूछते हैं कि ‘तुम्हारी दिक्कत क्या है…कौन बाहर की फ्रेंड…इसके बाद वो गुस्से में टेबल पर रखा हुआ गिलास फेंक देते हैं।’
मुनव्वर आगे चिल्लाते हुए कहते हैं कि आप उसको बीच में नहीं ला सकते। इस पर मन्नारा कहती हैं कि ‘मैंने कुछ गलत नहीं बोला.’ ये सुन मुनव्वर चीखते हुए कहते हैं ‘शटअप।’