सलमान खान का कंट्रोवर्सीयल शो ‘बिग बॉस 17’ को लेकर दर्शकों के बीच बज बना हुआ है। शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। बीते हफ्ते ही अभिषेक और तहलका की लड़ाई के बाद बिग बॉस ने सनी आर्य को सीधा-सीधा बिना नॉमिनेशन के घर से बाहर कर दिया था।

बिग बॉस का इस बार की वीकेंड का वार भी काफी दिलचस्प रहा था। शो को इस बार करण जौहर ने होस्ट किया था। इसी बीच अब शो का नया प्रोमो सामने आया है।

जिसमें घर वाले नॉमिनेशन की प्रतिक्रिया पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार की नॉमिनेशन प्रतिक्रिया काफी दिलचस्प रही, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए हैं। बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को कॉफी के जरिए एक-दूसरे को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट करने के लिए कहा। जिसमें कंटेस्टेंट को एकदूसरे के ऊपर कॉफी फेंक कर नॉमिनेट करना था।

मन्नारा चोपड़ा ने अंकिता लोखंडे पर पर फेंकी कॉफी

नॉमिनेशन की प्रतिक्रिया शुरू होती है। मुनव्वर फारुकी ऐश्वर्या को नॉमिनेट करते हैं और कहते हैं कि ये मुझे बाकी घरवालों के मुकाबले गेम में इंवॉल्व नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद सना रईस खान मुनव्वर फारुकी से कहती हैं, ”आप कोई गेम ही नहीं खेल रहे हैं… इसलिए, आपको कहा जाता है आप बोरिंग हो। प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि अंकिता लोखंडे मन्नारा पर कॉफी फेंकते हुए कहती हैं कि आप मुझे पसंद नहीं करती हो, मैं आपको पसंद नहीं करती हूं। मैं इस दुश्मनी को जारी रखना चाहती हूं, इसलिए मैं आपको नॉमिनेट कर रही हूं।

इसके बाद मन्नारा भी अंकिता पर कॉफी फेंकते हुए कहती हैं कि ये जिनके साथ हैं। उनके साथ ही नहीं हैं, तो आप लोग देख लीजिए मैं बहुत क्लियर हूं। इसके अलावा अभिषेक ने भी मन्नारा का नाम लेते हुए उन्हें नॉमिनेट किया, और कहा कि ‘मुझे इनका सेफ गेम बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है।’

बंद हुए घर के तीनों मोहल्ले

वहीं बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि अचानक पूरे घर की लाइट बंद हो जाती है और बिग बॉस की तरफ से घरवालों को उनका कमरा खाली करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद बिग बॉस सभी को एक साथ मोहल्ले के चौक में शिफ्ट कर देते हैं।