Mannara Chopra in Bigg Boss 17: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 17’ का प्रीमियर शुरू हो गया है। इसमें पहली कंटेस्टेंट प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा चोपड़ा रहीं। उन्होंने स्टेज पर धांसू एंट्री की। एक्ट्रेस ने ‘पुष्पा’ के गाने ‘सामी सामी’ पर डांस परफॉर्मेंस दी। उन्होंने सलमान खान के साथ ‘लाल दुपट्टा’ गाने पर भी डांस किया था। इसी बीच उन्होंने डायरेक्टर के Kiss वीडियो पर भी चुप्पी तोड़ी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी खासियत के साथ-साथ भाईजान से शिकायत भी की। चलिए बताते हैं…
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की चचेरी बहन मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) ने किस वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए गई थीं और इस दौरान डायरेक्टर ने उन्हें बेटी और बच्चों की तरह प्यार किया। वो इसी दुलार में मुझे Kiss किए थे। बाकी ऐसा कुछ भी नहीं था, जैसा कि वीडियो वायरल हुआ था और उसे लेकर कहा गया था।
सलमान खान से की शिकायत
इतना ही नहीं मनारा चोपड़ा ने सलमान खान से एक शिकायत भी की। उन्होंने भाईजान से कहा कि उन्होंने सलमान के साथ एक ऐड फिल्म में काम किया था और इसमें उन्हें ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं दिया गया था। इसकी वजह से वो काफी नाराज हैं। इस पर एक्ट्रेस ने उनसे डांस करने की भी अपील की। इसके बाद भाईजान ने ‘लाल दुपट्टा’ गाने पर उनके साथ डांस मूव्स दिखाए।
क्या था किसिंग वाला मामला?
दरअसल, बीते एक महीने पहले ही मनारा चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें डायरेक्टर ने उन्हें बिना परमिशन के Kiss किया था। वो अपकमिंग फिल्म ‘थिरागबदरा सामी’ के प्रमोशन के लिए गई थीं और इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर ने किस किया था। इसके बाद डायरेक्टर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे।