टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन शुरू हो चुका है। जिसमें 17 कंटेस्टेंट ने डे वन से ही सुर्खियां बंटोरना शुरू कर दिया है। बिग बॉस के होस्ट सलमान खान भी इस बार काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। उन्हें शो के लिए बेस्ट होस्ट माना जाता है। हर साल वह इस शो से जुड़ते हैं और कंटेस्टेंट्स को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। किसी को वह प्यार से तो किसी को लताड़ से सबक सिखाते हैं। कहा जाता है कि वह इस शो के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। हर सीजन उनकी फीस बढ़ती जाती है। BB 13 के वक्त तो ये भी कहा जा रहा था कि सलमान एक एपिसोड के 1000 करोड़ चार्ज कर रहे हैं। हालांकि खुद एक्टर ने इसे अफवाह बताया था। आज हम आपको बताने वाले हैं कि सलमान हर सीजन के लिए लगभग कितनी फीस चार्ज करते हैं।
सलमान ने बिग बॉस के चौथे सीजन से होस्ट करना शुरू किया था। इसका पहला सीजन अरशद वारसी, दूसरा शिल्पा शेट्टी और तीसरा सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। तीन सीजन खत्म होने के बाद सलमान इस शो से जुड़े और 14 सालों से शो के साथ बने हुए हैं। इस वक्त ‘बिग बॉस 17’ चल रहा है और रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन के लिए सलमान 12 करोड़ एक एपिसोड का चार्ज कर रहे हैं। ये आंकड़े न्यूज18 की एक रिपोर्ट में बताए गए हैं।
पहले तीन साल इतनी थी सलमान की फीस?
gqindia की रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने अपने पहले तीन साल, यानी सीजन 4, 5,6 के लिए 2.5 प्रति एपिसोड चार्ज किए थे।
सीजन 7 में इतनी थी फीस
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने सीजन 7 के लिए प्रति एपिसोड 5 करोड़ चार्ज किए थे। ये सीजन 15 हफ्ते चला था और इसकी विजेता गौहर खान थीं।
सीजन 8 के लिए बढ़ाई थी फीस
सलमान खान ने 8वें सीजन के लिए अपनी फीस 50 लाख रुपये बढ़ा दी थी। वह हर एपिसोड के लिए 5.5 करोड़ चार्ज करने लगे थे। ये आंकड़े हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के हैं।
सीजन 9 और 10 में ली थी मोटी रकम
सलमान खान ने 9वां सीजन आने तक अपनी फीस में काफी बढ़ोतरी कर दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन 9 और 10 के लिए सलमान खान ने प्रति एपिसोड अपनी फीस 8 करोड़ कर दी थी।
सीजन 11 और 12 में थी इतनी फीस
सीजन 11 में सलमान खान की फीस को लेकर काफी कयास लगाये जा रहे थे, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर ने मजाक में हिंट दिया था कि प्रति एपिसोड उनकी फीस 11 करोड़ है। वहीं सीजन 12 की बात करें तो रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सलमान खान एक एपिसोड के लिए 12 से 14 करोड़ चार्ज कर रहे हैं।
सीजन 13 में चार्ज किए ज्यादा
‘बिग बॉस 13’ शो के इतिहास का सबसे लोकप्रिय सीजन रहा है। इसे सिद्धार्थ और शहनाज के लिए भी जाना जाता है। मिड डे द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक सलमान ने इस सीजन में प्रति एपिसोड 15.50 करोड़ चार्ज किए थे।
Video: अल्लू अर्जुन ने पुष्पा स्टाइल में दिया कृति सेनन संग पोज, आलिया रणबीर को यूं किया विश
सीजन 14 और 15 में लिए इतने करोड़
‘बिग बॉस’ के हर सीजन में सलमान को कहते सुना है कि वह अब शो नहीं होस्ट करना चाहते। लेकिन हर साल उनकी वापसी हो जाती है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने सीजन 14 के लिए प्रति एपिसोड 20 करोड़ चार्ज किए थे। वहीं सीजन 15 में उनकी फीस 15 करोड़ थी।
सीजन 16 की बात करें तो बताया जाता है कि सलमान ने हैरान कर देने वाली फीस चार्ज की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने 16वें सीजन के लिए 43.75 करोड़ प्रति एपिसोड चार्ज किए थे।