सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में कंटेस्टेंट्स के बीच अक्सर बवाल देखने के लिए मिलता है। आए दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस और तूतूमैंमैं होते नजर आ ही जाता है। इन सबके बीच एक्ट्रेस ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल का रोमांस काफी चर्चा में रहता है। दोनों के कई बार रोमांटिक वीडियोज वायरल हो चुके हैं। इसी बीच अब इस कपल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समर्थ ईशा के साथ जबरदस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में दोनों के खुल्लम खुल्ला रोमांस पर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने गुस्सा निकाला है। चलिए बताते हैं उनका क्या कहना है।
दरअसल, टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकी हैं। ये उनका फेवरेट शो है। इसे वो लगातार फॉलो करती हैं। ऐसे में 17वें सीजन को लेकर भी अक्सर अपने रिएक्शन देती रही हैं। फिर चाहे वो अंकिता लोखंडे की तारीफ करना हो या फिर ऐश्वर्या-नील की लड़ाई ही क्यों ना हो। अब उन्होंने ईशा मालवीय और समर्थ के रोमांस पर अपना रिएक्शन दिया है। काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर कहा कि इन्हें घर से निकाल देना चाहिए। वो अपने फेवरेट शो को फैमिली के साथ नहीं देख पा रही हैं।
काम्या ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘ईशा और समर्थ आप दोनों का शुक्रिया। लेकिन अब बस हमें बक्श दें। मैं अपना फेवरेट शो अपनी फैमिली के साथ नहीं देख पा रही हूं। प्लीज यहां ये सब मत फैलाओ। शो छोड़कर चले जाओ और एक कमरा ले लो।’
ईशा के साथ जबरदस्ती करते दिखे समर्थ
ईशा मालवीय और समर्थ का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि समर्थ अपनी गर्लफ्रेंड ईशा के साथ जबदस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस उन्हें बार-बार मना कर रही हैं लेकिन वो मान नहीं रहे हैं। समर्थ उन्हें इधर-उधर हाथ भी लगाते नजर आते हैं। ये काफी वल्गर लग रहा है। इससे पहले दोनों का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें काली साड़ी में ईशा को देखा गया था और समर्थ तब भी उन्हें इधर-उधर Kiss करते दिखे थे। सोशल मीडिया पर कपल अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से अक्सर ट्रोल होता रहता है।