Bigg Boss 17 Updates: ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन काफी दिलचस्प बनता जा रहा है। इस बार की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक जिग्ना वोहरा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती नजर आती हैं। 24*7 में जिग्ना ने अपनी लव लाइफ के बारे में बताया और वह इमोशनल हो गईं। वह गार्डन एरिया में मुनव्वर फारूकी के साथ वॉक कर रही थीं और इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी को याद किया।

जिग्ना वोरा एक क्राइम जर्नलिस्ट थीं और साल 2012 में उन्हें अन्य जर्नलिस्ट की हत्या में हाथ होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि कई सालों तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद वह बेगुनाह साबित हो गईं और इस वक्त वह ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा हैं। जिग्ना ने मुनव्वर को बताया कि वह 14 सालों से एकतरफा प्यार में हैं और वह आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। जिग्ना ने बताया कि वह अपने पूर्व प्रेमी से आखिरी बार साल 2019 में मिली थीं। वह अब शादीशुदा है और बड़ौगा में रहता है।

जिग्ना ने बताया कि वह पिछले 14 सालों में अपने एक्स बॉयफ्रेंस से केवल पांच बार मिली हैं। उन्हें हर एक मुलाकात अच्छे से याद है। मुनव्वर ने सवाल किया कि आखिरी बार वह उनसे कब मिली थीं? इसपर जिग्ना ने बताया कि 2019 में वह आखिरी बार अपने एक्स से मिली थीं और शायद उस वक्त तक वह शादी कर चुका था। जिग्ना ने कहा कि ये आखिरी मीटिंग थी इसके बाद उन्होंने फैसला ले लिया था कि अब बहुत हो गया।

जिग्ना ने अपनी गिरफ्तारी के वक्त को याद किया। उन्होंने बताया कि जिस वक्त वह गिरफ्तार हुई उनका प्रेमी मुंबई एयरपोर्ट पर था और जैसे ही इस खबर का उसे पता चला वह वहीं से लौट गया। दरअसल मुनव्वर ने सवाल किया कि अगर जिग्ना उस क्रिमिनल केस में न फंसतीं तो क्या उनके प्रेमी संग उनका रिश्ता आज भी होता?

इसपर जिग्ना ने कहा कि उन्हें नहीं लगता ऐसा कुछ होता। जिग्ना ने कहा कि उनके प्रेमी में हिम्मत नहीं थी। उन्होंने कहा, “जिस दिन मुझे सुबह 10:20 मिनट पर गिरफ्तार किया गया था, वो अहमदाबाद से मुंबई आया था। उसने एयरपोर्ट पर ब्रेकिंग न्यूज ‘जिग्ना वोहरा गिरफ्तार’ देखी और वो वापस चला गया।”

हालांकि जिग्ना ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उन्हें खुद पर गर्व है। इतना कुछ होने के बाद भी जिग्ना ने कभी अपने प्रेमी से मदद नहीं मांगी। जिग्ना का प्रेमी हाई प्रोफाइल था और अन्य लड़कियों की तरह उन्होंने कभी कोई डिमांड नहीं की।