सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है और साथ में घर में धमाका भी होने वाला है। घर में बवाल इस वीकेंड का वार में देखने के लिए मिलने वाला है। सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाने वाले हैं साथ ही घर से एक सदस्य की विदाई का भी वक्त आ गया है। ऐसे में अब लेटेस्ट एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं। ये दो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि एक्टर समर्थ जुरेल और मानसी ममगई हैं। दोनों आज यानी कि 27 अक्टूबर को घर में एंट्री करने वाले हैं। ऐसे में ईशा के एक्स का रिएक्शन देखते ही बनने वाला है।
दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ ‘उड़ारिया’ फेम एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने एंट्री की। उन्होंने अपने एक्स अभिषेक कुमार के साथ घर में एंट्री की, जहां ग्रैंड प्रीमियर में ही दोनों के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली और उन्होंने एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए। बाद में भी दोनों के बीच घर में नोकझोंक देखने के लिए मिलती रही है लेकिन, पिछले कुछ दिनों से ईशा के लिए अभिषेक को पजेसिव देखा जा सकता है। ऐसे में अब समर्थ जुरैल की एंट्री घर में और अभिषेक की जिंदगी में भूचाल ला सकती है क्योंकि अभिषेक अपने गुस्से वाले अंदाज के लिए घर में फेमस हैं। उनकी किसी के साथ भी कभी भी बहस हो जाती है और इस दौरान उन्हें काफी आक्रामक देखा गया है। ऐसे में समर्थ की एंट्री घर में भूचाल के साथ-साथ नए ट्विस्ट भी लाने वाली है। खैर, अब ये तो आने वाले एपिसोड में ही देखकर पता चल पाएगा कि क्या होने वाला है?
भोपाल में मिले थे ईशा और समर्थ
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में समर्थ को ईशा के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है कि वो बताते हैं कि ईशा से उनकी मुलाकात भोपाल में हुई थी। दोनों को मिले हुए एक साल का वक्त भी हो गया है। एक्टर बताते हैं कि वो दोनों साथ में बहुत खुश भी हैं। गौरतलब है कि समर्थ और ईशा के प्यार के चर्चे खूब रहते हैं। वो एक्ट्रेस को रूमर्ड बॉयफ्रेंड हैं।
मुनव्वर फारूकी के नजदीक गईं ईशा मालवीय तो भड़के अभिषेक
आपको बता दें कि अभिषेक कुमार हाल ही के एपिसोड में ईशा मालवीय, मुनव्वर फारूकी के नजदीक गईं तो वो उन पर भड़क गए थे और उनका हाथ भी मोड़ दिया था। उन्होंने शो में कहा था कि जब से ईशा उन्हें इग्नोर करने लगी हैं तभी से वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कबूला की वो अपनी एक्स ईशा के लिए पजेसिव हो रहे हैं। इसी बीच जब वो मुनव्वर के नजदीक दिखीं तो वो ईशा पर गुस्सा हो गए और कहा, ‘जा उसके साथ चिपककर बैठ। अपना हाथ उसे दे दे। जब भी मैं तुम्हारे पास आता हूं तो तुम चेहरा बनाती हो। हमेशा से ही तुम्हारा यही रहा है।’ इसके बाद वो एक्ट्रेस का हाथ भी मोड़ते हैं।