Harsh Beniwal in Bigg Boss 17: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इसे जल्द ही ऑन एयर किए जाने की उम्मीद है। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ यूट्यूबर्स का बोलबाला देखने के लिए मिला। एल्विश यादव ने शो की ट्रॉफी को जीत कर इतिहास रच दिया। अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी की पॉपुलैरिटी भी खूब देखने के लिए मिली। उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। ऐसे में अब बिग बॉस के सीजन 17 में कई नामी यूट्यूबर्स को लाने की चर्चा हो रही है। इसमें से एक नाम हर्ष बेनिवाल का बताया जा रहा है, जिसे कंफर्म माना जा रहा है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बिग बॉस का लोगो लगाया था, जिसके बाद से उनकी एंट्री को लोग कंफर्म मान रहे हैं। ऐसे में चलिए आज आपको उनके बारे में बता रहे हैं। वो कमाई और सब्सक्राइबर्स के मामले में एल्विश और अभिषेक को टक्कर देते हैं।

हर्ष बेनिवाल फेमस यूट्यूबर्स में से एक हैं। उनके मिलियन्स में फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स हैं। वो कॉमेडी करते हैं और अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं वो यूट्यूबर्स के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं। वेब सीरीज कैंपस डायरीज (Campus Diaries) में उन्होंने काम किया है। दर्शकों द्वारा उन्हें इसमें काफी पसंद किया गया है। इसके पहले उन्हें करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में भी देखा गया था।

8 सालों से यूट्यूब पर एक्टिव हैं हर्ष

हर्ष बेनिवाल 8 सालों से यूट्यूब पर एक्टिव हैं। वो भारतीय एक्टर, कॉमेडियन और फेमस यूट्यूबर हैं। उन्होंने 2015 में यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। हर्ष बेनिवाल के यूट्यूब पर 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस पर 1.7 बिलियन से ज्यादा व्यूज भी हैं, जो कि एल्विश यादव से ज्यादा है। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके 6.7 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खुद से फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं हर्ष बेनिवाल

हर्ष बेनिवाल दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म 13 फरवरी, 1996 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर यूट्यूबर की फिर 2019 में उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला। उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से एक्टिंग में कदम रखा। ऐसे में अब उनके ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।