बिग बॉस 17 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में इस बार कई जाने-माने नाम आए हैं, जो दर्शकों का पूरा मनोरंजन कर रहे हैं। इस बार टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की जैन के साथ शो का हिस्सा बनी हैं। अंकिता लोखंडे शो की शुरूआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं।
कभी अपने पति विक्की जैन के साथ तकरार को लेकर तो कभी सुशांत सिंह राजपूत पर संग अपने रिश्ते के बारे में बात करके। अंकिता हर दिन नया खुलासा करती नजर आती हैं। अब हाल ही में अंकिता ने मुनव्वर फारूकी से बात करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है।
स्टैंड-अप कॉमेडियन उनके साथ अपनी एक शायरी शेयर कर रहे थे, और इसके तुरंत बाद अंकिता ने फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी का गाना कौन तुझे गुनगुना शुरू कर दिया। इसके बाद अंकिता मुनव्वर से कहती हैं कि़ उनकी दिल टूटने को लेकर शायरी उन्हें पुरानी यादें ताजा करा देती हैं। वह कहती हैं मत बोल ये सारी चीजें, वो हिट करती हैं बुरी तरह।
सुशांत को याद कर भावुक हुई अंकिता
दरअसल मुनव्वर, अंकिता को बता रहे होते हैं कि वह एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी की स्क्रीनिंग देखने सुशांत सिंह के साथ यशराज स्टूडियोज गए थे। यह सुनकर अंकिता थोड़ा हैरान हो जाती हैं। इसके बाद मनव्वर कहते हैं कि यही एकमात्र मौका था जब वह सुशांत सिंह से मिले थे। इस पर अंकिता कहती हैं कि ‘बहुत अच्छा इंसान था वो मैं ऐसे बोलती हूं न कभी था तो मुझे इतना अजीब लगता है। मतलब अभी तो ठीक है नॉर्मल हो गया है। विकी का भी दोस्त था सुशांत ये तो आप जानते हैं, लेकिन अब वो नहीं रह रहा है। ये सोच-सोचकर बहुत बुरा लगता है।’
अंकिता ने किया बड़ा खुलासा
इसके बाद मुनव्वर अंकिता से पूछते हैं कि ‘तुम्हे पता है कि न कि सुशांत के साथ क्या गलत हुआ।’ इसका जवाब देते हुए अंकिता ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि अभी ये बात नहीं करनी चाहिए, लेकिन ऐसा नही है कि मुझे ये बात नहीं बतानी है तुझे।’ हालांकि बाद में अंकिता ने कहा कि ‘मैं कारण जानती हूं।’ इस पर मुनव्वर कहते हैं कि ‘लोगों के अपने अलग-अलग वर्जन हैं, लेकिन एक आप ही हैं जो जानती हैं कि क्या सच था।’
