सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल ही जाती है। इन दिनों घर में सबसे ज्यादा विवाद अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और आयशा खान-मुनव्वर फारुकी के बीच देखने के लिए मिल रहे हैं। जहां विक्की और अंकिता का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंचता नजर आ रहा है वहीं, एक के बाद एक आयशा खान, मुनव्वर को लेकर खुलासे कर रही हैं। अब हाल ही में दोनों के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली है। उनका एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि शो से जाते-जाते चीथड़े उड़ाकर जाएंगी। उन्होंने कॉमेडियन की एक्स वाइफ को लेकर भी शॉकिंग खुलासा किया है।
दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ के घर में बीते दिन जमकर हो हल्ला हुआ। मुनव्वर फारुकी ने निजी वजह बताते हुए आयशा खान को नॉमिनेट कर दिया और इस दौरान इनके बीच बात इतनी बढ़ गई कि आयशा ने ‘बिग बॉस’ खत्म होने के चंद दिनों पहले कॉमेडियन की जिंदगी का बड़ा राज खोल दिया। उन्होंने अंकिता से बात करते हुए कि मुनव्वर शो में बाहर अपना किसी को रिश्ता भेजकर आए थे। वो यहीं नहीं रुकीं उन्होंने उनकी एक्स वाइफ को चीट करने का आरोप भी लगाया।
नाजिला सिताशी के साथ एक्स वाइफ को दिया धोखा
आयशा खान, मुनव्वर फारुकी से कुछ ज्यादा ही खफा थीं। ऐसे में जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो बात तीखी बहस तक पहुंच गई। एक्ट्रेस अपना आपा खो बैठीं और घरवालों को बताया कि उन्होंने नाजिला सिताशी के साथ अपनी एक्स वाइफ को भी धोखा दिया था। आयशा ने दावा किया कि ये बाते उन्हें खुद नाजिला ने बताई थीं, जब वो उनके घर आई थीं। अब आयशा की ये सारी बातें सुनकर अंकिता लोखंडे शॉक्ड हो गईं और उन्होंने सवाल किया कि अगर ऐसा था तो उनकी एक्स वाइफ ने कुछ बोला क्यों नहीं? इस पर मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड ने कहा कि इस आदमी ने उनको गांव ले जाकर छोड़ दिया था। वो ऐसी जगह थी जहां से वो कुछ भी नहीं कर सकती थीं और अब उनकी दूसरी शादी भी हो गई।
मुनव्वर के लिए रोती थीं एक्स वाइफ
आयशा का गुस्सा यहीं नहीं थमता है वो आगे बताती हैं कि मुनव्वर की एक्स वाइफ रो-रोकर उनसे वीडियो कॉल पर सवाल करती थीं कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे हैं और नाजिया के साथ क्यों बात कर रहे हैं क्यों उनके साथ रह रहे हैं? इस पर आयशा मुनव्वर के रिएक्शन को लेकर बताती हैं कि वो उल्टा एक्स वाइफ से सवाल करते थे कि वो नाजिया को क्यों फोन करती हैं? एक्ट्रेस ये भी दावा करती हैं कि उन्होंने उनकी पत्नी के वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग भी देखी है, जो नाजिला ने उन्हें दिखाई है।
आयशा बोलीं- ‘चीथड़े उड़ाकर जाऊंगी…’
सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि आयशा खान को मुनव्वर रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वो नहीं मानती हैं। बल्कि इस दौरान उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। वो उनसे कहती हैं, ‘शो से जाते-जाते मैं चीथड़े उड़ाकर जाउंगी।’ अब ऐसे में देखना ये होगा कि आयशा खान के आरोप में कितनी सच्चाई और इन सब पर मुनव्वर क्या कुछ कहते हैं।