Ankita Lokhande Slams over Munawar Faruqui: सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) फिनाले के बेहद ही करीब है। जैसे-जैसे फिनाले के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिल रहा है। बीते दिन मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली। दोनों के बीच झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि मामला हाथापाई पर उतर आता है। ऐसे में अब शो से एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अंकिता अपने पुराने दोस्त पर तंज कसते हुए नजर आ रही हैं। वो उन्हें ‘डरपोक, फट्टू, कायर मुन्ना’ कहते दिखाई दे रही हैं। वहीं, मुनव्वर भी एक्ट्रेस को जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकिता गार्डन एरिया में बैठी होती हैं। इसके बाद जैसे ही मुनव्वर फारुकी वहां आते हैं तो वो उन्हें देखकर जोर-जोर से कहने लगती हैं, ‘डरपोक, फट्टू, कायर मुन्ना।’ फिर मुनव्वर, अंकिता के पास जाते हैं और कहते हैं, ‘फट्टू हूं ना मैं?’ इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘तू इतना ओवर एक्टिंग क्यों कर रहा है?’ फिर अंकिता उन्हें अपनी बात सुनने के लिए कहती हैं लेकिन वो वहां से चले जाते हैं और वो फिर कहती हैं, ‘भाड़ में जा। चल, चल भाड़ में जा।’ बात धीरे-धीरे आगे बढ़ जाती है और ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मुनव्वर ये तुम्हारी सच्चाई है।’
इतना ही नहीं, अंकिता को मन्नारा चोपड़ा को लेकर भी मुनव्वर फारुकी पर तंज कसते हुए देखा जाता है। वो कहती हैं, ‘जो मन्नारा रोती हैं ना तेरे लिए वो मुझे अब महसूस हो रहा है कि तू कितना घटिया इंसान है।’ इस पर कॉमेडियन कहते हैं, ‘बहुत तड़प रहे हो तड़पते रहो।’ प्रोमो में इनके बीच जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिल रहा है। इससे एक बात तो साफ है कि अंकिता और मुनव्वर के रिश्ते में फिनाले से पहले ही दरार आ गई है। देखना होगा कि आगे क्या होता है और ट्रॉफी किसके हाथ में जाती है।
ईशा मालवीय और मन्नारा चोपड़ा के बीच भी हुई बहस
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकिता और मुनव्वर के बाद ईशा मालवीय और मन्नारा चोपड़ा के बीच भी बहस हो जाती है। ईशा कहती हैं, ‘मुनव्वर के साथ रहकर टू टाइमिंग हो गई है क्या?’ इस पर जब प्रियंका चोपड़ा की बहन उन्हें ‘पागल’ कहती हैं तो वो और भड़क जाती हैं। इस पर ईशा फिर मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहती हैं, ‘मुझे पागल मत बोल। एक रैपट पड़ेगा ना। मुझसे फालतू बात नहीं करना। तू गुलामी करके फिनाले में पहुंची है। अनडिजर्विंग गर्ल, चीप। नकली और डरपोक।’ ईशा मालवीय का ऐसा अंदाज शो में पहली बार देखने के लिए मिला है। इससे पहले उनका ये अंदाज और गुस्सा देखने के लिए नहीं मिला था।