‘बिग बॉस 17’ को शुरू हुए 10 हफ्ते पूरे हो चुके हैं। शो पहले दिन से ही चर्चा में बना हुआ है। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की जैन के साथ इस शो का हिस्सा बने हैं।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। हालांकि दोनों की लड़ाईयां फैंस का खूब ध्यान खींच रही है। अंकिता लोखंडे भले ही शो में पति के साथ गई हैं, लेकिन वो अक्सर अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को ही याद करती रहती हैं।

एक बार फिर अंकिता लोखंडे सुशांत की याद में खोई नजर आईं। अंकिता ने हाल ही में बताया है कि जब वह सुशांत सिंह को फिल्मों में किसी और के साथ रोमांस करते हुए देखती थीं तो उनको बहुत रोना आता था। वह पागल हो जाती थीं।

अंकिता ने सुशांत सिंह को किया याद

दरअसल अभिषेक सिंह, आयशा खान,अनुराग डोभाल और अंकिता लोखंडे आपस में बात करते हुए नजर आए। इस दौरान अभिषेक ने बताया कि ‘उड़ानियां’ के सेट पर ‘जब ईशा मालवीय की शादी हो रही थी तो वह पागल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने सबसे लड़ाई की और फिर खुद ईशा की मांग में सिंदूर भरा।’ तभी अंकिता कहती हैं कि ‘ऐसा मेरे साथ भी हुआ था। जब ‘शुद्ध देशी रोमांस’ आई थी तो सुशांत ने मेरे लिए पूरा थिएटर बुक किया था। क्योंकि वह बहुत अच्छे से जानता था कि मैं उनसे रोमांटिक सीन देखकर भड़क जाऊंगी। सिनेमाघर में फिल्म देखते-देखते मैं अपनी सीट पकड़ रही थी।’

‘वो सब मेरे दिमाग में बैठ गया’

अंकिता ने आगे कहा कि ‘जब उसने देखा तो वह फिल्म छोड़कर भाग गया और मैं पूरी फिल्म देखने के बाद जब घर पहुंची तो बहुत रोई। सुशांत भी रोने लगा। इसके बाद वह बोला, आई एम सॉरी गूगू, आई एम सॉरी गूगू। अब नहीं करूंगा। फिर जब हम रोमांटिक हुए तो मेरे दिमाग में फिल्म वाले सीन्स की घूमने लगे। मैंने खुद से उससे दूर कर दिया। वो होता है ना जब आप अपने पार्टनर को किसी और किस करते हुए देखते हो, तो वो आपके दिमाग में बैठ जाता है। ‘पीके’ देखकर भी मेरा सर घूम गया था। विक्की भी मेरे रोमांटिक सीन कभी नहीं देख सकते।’