टीवी का पसंदीदा रिएलिटी शो बिग बॉस 17 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। सलमान खान के इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। शो में हर कंटेस्टेंट दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी शो का हिस्सा है। उनके साथ उनके पति भी इस शो का हिस्सा है। शो में दोनों का प्यार और लड़ाई साथ-साथ देखने के लिए मिल रही हैं।

इसके अलावा अंकिता को अकसर अपने पास्ट के बारे में बात करते हुए भी देखा गया है। वह शो में आए दिन दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती नजर आती हैं। अब एक बार फिर अंकिता, सुशांत सिंह के साथ अपने ब्रेकअप के दिनों को याद किया है और बताया है कि आखिर वह एक्टर से ब्रेकअप के बाद चुप क्यों थीं। बता दें कि वह इससे पहले भी सुशांत सिंह राजपूत और उनसे हुए ब्रेकअप पर भी कई बड़े खुलासे कर चुकी हैं।

अंकिता ने बताई सुशांत संग ब्रेकअप को छुपाने की वजह

दरअसल बिग बॉस 17 में इन दिनों मुनव्वर फारुकी और आयशा सिंह का नाम चल रहा है। हर किसी के जुबान पर उन्हीं का नाम है। हालिया एपिसोड में अंकिता लोखंडे और ईशा माल्वीय के बीच मुनव्वर, आयशा और नाजिला को लेकर चर्चा हो रही थी। इस दौरान ईशा माल्वीय करती हैं कि मुनव्वर को शो में आकर पता चला है कि वह आयशा से नहीं नाजिला से प्यार करता है। इस पर अंकिता कहती हैं कि “हो सकता है मुनव्वर ने डर की वजह से अपने और नाजिला के ब्रेकअप का ऐलान नहीं किया होगा। मेरा और सुशांत का जब ब्रेकअप हुआ था, तब मैं भी इस बात को नहीं स्वीकार कर पा रही थी।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मेरा सात साल का रिश्ता था, लेकिन जब भी कोई मुझसे पूछता था तो मैं हमेशा यही बोलती थी कि हम दोनों साथ हैं। मैं ये बात किसी को बता ही नहीं पा रही थी कि हमारा ब्रेकअप हो गया है। मुझे शर्म महसूस होती थी। ढाई साल तक मैंने सुशांत का इंतजार किया है। मुझे उम्मीद थी कि वह वापस लौट आएंगे। इसलिए मैंने किसी को नहीं बताया। मैं एक ऐसे घर में रह रही थी, जिसमें हर जगह हमारी तस्वीरें थीं।”

मुझे विक्की ने संभाला

अंकिता ने आगे कहा कि “इसके बाद जब मैं विक्की से मिली तो उनसे मुझे बहुत सपोर्ट किया। विक्की ने कभी किसी चीज को लेकर मुझसे सवाल नहीं किए। हालांकि उसे बहुत कुछ सहन करना पड़ा मेरी वजह से। खासकर सुशांत की मौत के बाद लोगों ने हमसे सवाल किया। मैंने ब्रेकअप के बाद सुशांत के बहुत इंतजार किया। मुझे लगता था कि मैंने क्या गलत किया?”