टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन  इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में दोनों के बीच खूब लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। शो को 11 हफ्ते पूरे हो गए हैं और इतने समय में अंकिता लगातार अपनी लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे कर रही हैं।

अंकिता अकसर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में काफी कुछ कहती हैं। अंकिता अपनी और सुशांत की लव लाइफ पर काफी कुछ बोल चुकी हैं। वह अपने ब्रेकअप मोमेंट से पहले पहली मुलाकात पर बात कर चुकी हैं। अब हाल ही में अंकिता ने अपनी जिंदगी के उस दौर को याद किया जब वह सुशांत के निधन के बारे में जानकर वह एकदम शॉक्ड हो गई थीं।

इसके अलावा एक्ट्रेस ने दिशा सालियान के बारे में भी बात की। इस दौरान अंकिता ने दिशा को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो सुशांत की मैनेजर नहीं थीं। आइए जानते हैं आखिर अंकिता और क्या कुछ कहा?

सुशांत के आखिरी समय को याद कर भावुक हुईं अंकिता

दरअसल हाल ही में बिग बॉस के गार्डन एरिया में बैठकर अंकिता और मुनव्वर फारुकी बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मुनव्वर ने अंकिता से कहा कि क्या वह सोशल मीडिया पर लोगों को ब्लॉक करती हैं। इस पर अंकिता ने कहा कि ‘हां, मैं कई लोगों को ब्लॉक करती हूं। मैं पहले भी ब्लॉक कर चुकी हूं। मैंने उस टाइम पर बहुत से लोगों को ब्लॉक किया था। क्योंकि मुझे इतना गंदा बोला जा रहा था। मैं नहीं सहन कर पा रही थी। मैंने ब्लॉक कर दिया। मुझे ऐसी बातें बताई गईं जिन्हें मैं स्वीकार नहीं कर सकती थीं सुशांत से जुड़े लोग मुझे खूब ताने कसते थे। जैसे मैं कुछ थी ही नहीं उसकी जिंदगी में’। फिर मुनव्वर कहते हैं, ‘वो बहुत बुरा वक्त था। अंकिता आगे कहती हैं कि ‘बहुत मुश्किल समय था। जब ये सब हुआ तो मैं उनकी जिंदगी में नहीं थी।’

दिशा सालियान को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस

वहीं  मुनव्वर ने अंकिता से आगे पूछा कि ‘क्या सुशांत की मैनेजर की मौत उनकी मौत से पहले हुई या उनकी मौत के बाद?’ इस अंकिता ने कहा कि नहीं उसकी मौत के पहले ही मैनेजर की मौत हुई थी। वह उनकी मैनेजर नहीं थीं। उन्होंने एक बार उन्हें 5-6 दिनों के लिए मैनेज किया था, लेकिन वह उनकी मैनेजर नहीं थीं।’

मैं टूट गई थी

अंकिता ने आगे कहा कि ‘जब मैंने सुशांत के निधन के बाद उसकी आखिरी तस्वीर देखी तो सब कुछ खत्म हो गया। उसने बहुत सारी फिल्में कीं और वो भी खत्म हो गईं। उसकी एक फोटो थी जो बहुत खराब थी। मेरे हाथ पांव ठंडे पड़ रहे थे। मेरी तो सब हवाएं उड़ चुकी थीं। मैं चाहे हो या नहीं साथ में, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं टूट गई थीं’। ऐसा लग रहा था मानो वह सो रहा हो। मैं बस उस तस्वीर को देखती रह गई और सोचने लगी कि उसके दिमाग में कितना कुछ था। मैं उसे बहुत अच्छे से जानती थी। उसके दिमाग में बहुत कुछ रहा होगा लेकिन सब गायब हो गया। तब तुम कुछ भी नहीं हो, तुम सिर्फ एक शरीर हो।’