Abhishek Kumar Father Request Bigg Boss Makers: सलमान खान (Salman khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के बीच तीखी बहस लगातार देखने के लिए मिल रही थी। इसी बीच बुरी तरह पोक किए जाने की वजह से अभिषेक ने ईशा के बॉयफ्रेंड को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद काफी बवाल मच गया था। अब ऐसे में अभिषेक के पिता ने बेटे की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाने पर गुस्सा जाहिर किया है। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कई राज से पर्दा उठाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि उनसे पहले ईशा की मां ने अभिषेक के खिलाफ एफआईआर की बात की कही थी।
अभिषेक कुमार के पिता का वीडियो पिंकविला टैली द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो बेटे की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाने पर बात कर रहे हैं साथ ही ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के ब्रेकअप पर कई राज से पर्दा उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि अभिषेक के पिता कहते हैं, ‘मैंने शो देखा। कहना तो नहीं चाहता पर कह रहा हूं। ईशा उसमें कह रही हैं कि इसने (अभिषेक कुमार) टीवी तोड़ा है। मैं जानना चाहता हूं कि इसने कौन सा टीवी तोड़ा है। हमें तो पता नहीं कि इसने कोई टीवी तोड़ा है। इसके पापा इसको थप्पड़ मारते थे। ये तो मुझे भी याद नहीं कि मैं उसे कब थप्पड़ मारता था। कब मारा था बताओ? उसको कभी थप्पड़ नहीं मारा है मैंने और ना ही इसने कोई टीवी तोड़ा।’
अभिषेक के पिता ने जताया गर्व
अभिषेक कुमार के पिता ब्रेकअप को लेकर आगे बताते हैं, ‘हां, जब ईशा से इसका ब्रेकअप हुआ तो ये बहुत परेशान हो गया था। ये इतना ज्यादा परेशान हो गया था कि इसे रातों को नींद नहीं आती थी। उठ-उठकर बैठ जाता था। इसने मुझसे खुद कहा कि पापा मैं बहुत परेशान हूं। मुझको डॉक्टर को दिखाओ। मुझे रात को नींद नहीं आती है। दिन में भी परेशान रहता हूं। कहीं मेरा एक्सीडेंट ना हो जाए, गलत चीजों में ना पड़ जाऊं। इसके बाद हमने इसे चंडीगढ़ डॉक्टर को दिखाया बल्कि डॉक्टर से सलाह ली। कुछ समय के बाद वो ठीक हो गया। अब बताओ ईशा उसकी मेंटल हेल्थ पर बात कर रही है। उसे वो बार-बार पागल कह रही हैं। डॉक्टर से इलाज कराने की बात कह रही हैं। देखिए, इससे ऐसा होगा कि आगे से लोग अपने बच्चे का इलाज कराने से डरेंगे कि लोग उसे पागल ना कहें। मैं तो अपने बेटे पर गर्व करता हूं कि उसने मुझसे कहा कि पापा मुझे डॉक्टर को दिखा दो। मैं परेशान हूं। किसी के भी मेंटल हेल्थ पर ऐसी बातें नहीं करना चाहिए।’
अंत में अभिषेक कुमार के पिता ने सलमान खान और ‘बिग बॉस’ अनुरोध किया कि नेशनल टीवी पर ऐसी बातें ना हों तो अच्छा होगा। इसके साथ ही अभिषेक कुमार के पिता का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते हुए दिख रहे हैं कि अभिषेक को शो में एक और मौका दिया जाए। उसे इस तरह से ना निकाला जाए।
सलमान खान ने लगाई चिंटू और घरवालों की क्लास
इतना ही नहीं वीकेंड का वार एपिसोड का एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें सलमान खान चिंटू यानी कि समर्थ जुरेल समेत घरवालों की क्लास लगाते हैं। वो ईशा मालवीय से पूछते हैं कि अगर वो अभिषेक की जगह होतीं तो क्या करतीं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो भी मारतीं। इसके बाद ‘भाईजान’ ने चिंटू का भांडा फोड़ा और कहा कि अभिषेक को निकालने के लिए चिंटू उन्हें पोक कर रहे थे और उनके ट्रिगर प्वॉइंट पर हमला कर रहे थे। इस बात को समर्थ ने भी एक्सेप्ट की।
शो में होगी अभिषेक कुमार की वापसी
कहा जा रहा है कि सलमान खान, अभिषेक कुमार की वापसी करवाएंगे। ‘भाईजान’ अभिषेक को एक और मौका देते हुए शो में उनकी एंट्री करवाएंगे। सलमान के इस फैसले के बाद से लोग काफी खुश हैं। फैंस सोशल मीडिया पर अभिषेक पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि वो शो में लौटने के बाद क्या करते हैं और किस स्ट्रैटजी से गेम को आगे खेलते हैं।