टीवी शो ‘बिग बॉस’ इन दिनों दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। हर साल की तरह इस साल भी इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। शो को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और घर में लड़ाई, लव स्टोरी से दोस्ती तक कई चीजें देखने को मिल रही हैं। शो के ट्विस्ट और टर्न दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी कुछ कंटेस्टेंट्स अपनी दोस्ती तो कुछ अपनी दुश्मनी की वजह से लाइमलाइट में हैं।
बिग बॉस के घर में इस बार जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं, वो हैं शालीन भनोट। सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट की बढ़ती नजदीकियां देखकर हर कोई हैरान है। अपने गेम को आगे बढ़ाने के लिए वह सुंबुल तौकीर खान, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा जैसी हसीनाओं का सहारा लेते रहते हैं। वहीं, अब शो में सुंबुल तौकीर के पिता एंट्री लेने वाले हैं और वह शालीन को खूब खरी-खोटी सुनाने वाले हैं।
बिग बॉस में हुई सुंबुल तौकीर के पिता की एंट्री
दरअसल हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सुंबुल के पिता ‘वीकएंड का वार’ में सलमान खान के साथ सेट पर दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के पिता शालीन को जमकर फटकार लगा रहे हैं। इसी दौरान एक्ट्रेस के पिता उनसे कहते हैं कि ‘तुम जितनी प्योर हो उसे देखकर मुझे डर लगने लगा है। बेटा तू देख ले दुनिया कैसी है।’ अपने पापा की यह बात सुनकर सुंबुल की आंखें नम हो जाती हैं।
सुंबुल के पिता ने लागाई शालीन की क्लास
प्रोमो में आगे देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के पिता शालीन पर भड़कते हुए कहते हैं, ‘शालीन जब यह तुमसे मिली थी तब प्योर हार्ट की थी। तुमने क्या किया। तुमने इसका तमाशा बना दिया है। अब मुझे डर लग रहा है। मैं अपनी बेटी को दिखाना चाहता हूं कि दुनिया कितनी खराब है। शालीन भनोट आप मेरी बेटी के साथ कुछ ऐसा करेंगे। घर में जो कुछ भी चल रहा है वो देखकर मुझे बहुत बुरा लग रहा है। इसी के साथ वह आगे कहते हैं कि ‘सुंबुल तुम देख नहीं रही हो कि किस तरह तुम्हारा इस्तेमाल किया जाता है।’
इसी दौरान सलमान, सुंबुल को टीना की वो बात भी बताते हैं, जिसमें टीना शालीन को कहती हैं कि सुंबुल तुमको पसंद करती है। प्यार, इश्क, जुनून सबको दिखता है। सिर्फ मुझ अकेली को नहीं। सलमान की यह बातें सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह जाती हैं। अपने पिता और सलमान की बातें सुनकर सुंबुल तौकीर खान इमोशनल हो गईं। वहीं शालीन भनोट हाथ जोड़कर सुंबुल तौकीर खान से माफी मांगते दिखे।