बिग बॉस 16 के फिनाले के लिए अब बस दो दिन बाकी हैं। इस वक्त घर में पांच कंटेस्टेंट बचे हैं। पहले उन्हें शो में मीडिया के सवालों का जवाब देना पड़ा, इसके बाद उनकी इस शो में अब तक की जर्नी की झलक दिखाई गई। शालीन भनोट को दिखाया गया, कैसे वह घर में आए और टीना दत्ता के प्यार में पड़ गए। उनके और टीना के बीच के कई खूबसूरत पल भी उन्हें दिखाए गए। जिन्हें देख वह भावुक हो गए।

टीना की यादों को देख भावुक हुए शालीन

टीना का उन्हें सुंबुल का नाम लेकर छेड़ना हो, या उनके शर्टलेस होने पर उन्हें घूरना। ये सब शालीन को दिखाया गया। ये देख शालीन काफी खुश भी दिखे, लेकिन उनकी आंखें अपनी जर्नी देख नम हो गईं। इसके बाद उन्हें ये भी दिखाया गया कि कैसे टीना से झगड़े के बाद वह टूट गए। वो वक्त शालीन के लिए कितना कठिन था, इस बात से भी उन्हें दोबारा रूबरू कराया गया।

आपको बता दें कि शालीन भनोट इस सीजन के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। उन्हें उनकी ओवर एक्टिंग के लिए ट्रोल भी किया गया, वहीं उनकी हिम्मत और इंसानियत के लिए उन्हें सराहा भी गया। शो के होस्ट सलमान खान ने भी कई बार उनकी तारीफ की। शालीन के घर में कई लोगों के साथ झगड़े भी हुए और उन्हें आपा खोते भी देखा गया, लेकिन उन्होंने खुद जाकर उन लोगों से माफी मांगी और दोस्ती का हाथ बढ़ाया। जिसके लिए दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।

टीना और सुंबुल के बीच फंसे शालीन

शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर शो की शुरुआत से अच्छे दोस्त बने और टीना के साथ भी उनका रिश्ता मजबूत होता गया। लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि टीना और शालीन एक दूसरे को पसंद करने लगे। ऐसे में टीना को सुंबुल का उनके पास रहना पसंद नहीं आया। इस बात को लेकर उन तीनों के बीच झगड़े हुए और अंत में सुंबुल ने उनसे बात करना छोड़ दिया।

टीना और शालीन के रिश्ते पर घरवालों से लेकर दर्शकों ने भी सवाल उठाए। उनके लिए कहा गया कि वह गेम के लिए ये लव एंगल चला रहे हैं। हर वीकेंड का वार में इस मुद्दे पर बात होने लगी और दोनों में से किसी न किसी को इस बात पर सुनाया जाने लगा। जिसका नतीजा ये हुआ कि दोनों के बीच झगड़े हुए और वह अलग हो गए। फिलहाल टीना दत्ता घर से बाहर हैं और शालीन अकेले अपने दम पर गेम खेल रहे हैं।