बिग बॉस 16 का विनर बस 3 दिन में अनाउंस होने वाला है। शो के आखिरी पढ़ाव में आकर सुंबुल तौकीर बेघर हो गईं और अब उनके नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया पर शो के विनर को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। जिनमें से ज्यादातर प्रियंका को लेकर हैं, लेकिन इन पोस्ट में केवल नफरत ही नजर आ रही है। अब सुंबुल तौकीर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ऐसे ही पोस्ट को शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की है।
सुंबुल ने बताया कि उनके नाम का फेक अकाउंट बनाकर गलत पोस्ट किए जा रहे हैं। उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और वह इसकी रिपोर्ट करेंगी।
एक पोस्ट शेयर करते हुए सुंबुल ने लिखा,”हेलो सब लोग! बस आप लोगों को सूचित करने के लिए कि यह मेरा अकाउंट नहीं है। कोई मेरा नाम लेकर ये कर रहा है और हम इसकी रिपोर्ट भी करेंगे। मैंने पहले कहा था कि मैं अपने दोनों भाइयों का समर्थन कर रही हूं और विजेता मंडली से ही होना चाहिए। मेरे नाम पर नफरत न फैलाएं। प्रियंका एक अच्छी प्रतियोगी हैं।”
सुंबुल तौकीर टीवी सीरियल ‘इमली’ से मशहूर हुईं, जैसे ही शो में उनका ट्रैक खत्म हुआ, वह बिग बॉस में चली गईं। जहां उन्हें फैंस ने जमकर सपोर्ट किया। शो के आखिरी पढ़ाव में आकर सुंबुल जनता के वोट के आधार पर ही घर से बाहर हुईं। लेकिन जितने दिन वह बिग बॉस में थीं उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिला।
शो खत्म होने को चंद दिन बचे हैं और इस वक्त बचे हुए कंटेस्टेंट्स को उनकी पूरी जर्नी दिखाई जाने का इंतजार है। आने वाले एपिसोड में घरवालों को शो की पूरी जर्नी दिखाई जाएगी, जिसमें प्रियंका को भावुक होते देखा जाएगा। इसके अलावा फिनाले वीक में शो में मीडिया की टीम पहुंची, जहां उन्होंने घरवालों से तीखे सवाल किए।
इन घरवालों को मिल रहा सपोर्ट
आपको बता दें कि प्रियंका को सोशल मीडिया पर खूब सपोर्ट किया जा रहा है। कई टीवी सेलेब्स भी प्रियंका के समर्थन में आ रहे हैं। जिनमें रुबीना दिलैक, अली गोनी, श्रीजिता और गोरी नागोरी भी शामिल हैं। वहीं रैपर बादशाह, रफ्तार, राहुल वैद्य एमसी स्टैन को सपोर्ट कर रहे हैं।