बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) शो के फिनाले वीक में पहुंच गए हैं। घर के अंदर शालीन की टीना दत्ता (Tina Datta) के संग जोड़ी बनते-बनते रह गई। वहीं अब खबर आ रही हैं कि शालीन की एक्स वाइफ दलजीत कौर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं। दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है। वह यूके में रहने वाले निखिल पटेल से शादी करने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। वहीं दलजीत ने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली है।

नेपाल में एक्ट्रेस ने की सगाई

टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन का हिस्सा रहीं दलजीत कौर एक बार फिर शादी करने जा रही हैं। दलजीत और निखिल ने 3 जनवरी को नेपाल में सगाई कर अपने रिश्ते को एक नया रूप देने का मन बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस निखिल के साथ मार्च 2023 में शादी के बंधन में बंधेंगी।

निखिल से शादी के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ लंदन चली जाएंगी। इस बात का खुलासा सलमान खान ने पहले ही कर दिया था। उन्होंने शालीन को लताड़ लगाते हुए कहा था कि तुम अपना सोचो दलजीत अपनी जिंदगी में खुश हैं और उन्हें उनका प्यार मिल गया है।

कौन है दलजीत के मंगेतर निखिल पटेल?

दलजीत के होने वाले पति निखिल पटेल एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और यूके में रहते हैं। निखिल पहले से 2 बेटियों के पिता हैं। दलजीत ने हाल ही में ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा है कि ‘मेरी शादी मार्च में है, और मैं अभी भी बहुत सी चीजों का पता लगा रही हूं। मैं शादी के बाद कुछ वर्षों के लिए अफ्रीका स्थित नैरोबी चली जाऊंगी क्योंकि निखिल को अभी काम के लिए वहां रहना है। काम खत्म होने के बाद हम लंदन वापस चले जाएंगे, जहां उनका घर है।

निखिल की पहली मुताकात पिछले साल दुबई में कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। उस दौरान दोनों ने सिर्फ अपने-अपने बच्चों के बारे में बात की थी और किसी के भी दिल में प्यार जैसी कोई फीलिंग नहीं थी। प्यार समय के साथ हुआ। यह हमारे बच्चों के लिए हमारा प्यार था, जिसने हमें जोड़ा।