बिग बॉस 15 के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और शो को जल्द ही इसका विजेता मिल जाएगा. सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो के स्टार-स्टड ग्रैंड फिनाले में रुबीना दिलाइक, गौतम गुलाटी, गौहर खान और श्वेता तिवारी सहित कई पूर्व विजेता शामिल होंगे।
‘बिग बॉस 15’ का फिनाले आज यानी 30 जनवरी को है और आज के दिन पता चल जाएगा कि आखिर इस बार ताज किसके सिर सजेगा, किसे ट्रॉफी मिलेगी। फिनाले वीक में टॉप-6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे, जिनमें करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट और शमिता शेट्टी थे।
जिनमें से रश्मि देसाई टॉप 5 की रेस में आने से पहले ही बाहर हो गईं। खबर यह भी यह भी रही है कि निशांत भट 10 लाख का मनी ब्रीफकेस लेकर फिनाले की दौड़ से बाहर हो गए हैं। वहीं इसी के साथ बीबी 15 के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स बचे हैं- करण, तेजस्वी, प्रतीक और शमिता हैं। इन्हीं में से विनर, फर्स्ट और सेकंड रनर अप चुना जाएगा।
श्वेता तिवारी ने किया टॉप 2 का खुलासा: बिग बॉस की पूर्व विजेता श्वेता तिवारी ने शुक्रवार को बीबी 15 के शीर्ष 2 फाइनलिस्ट के बारे में एक बड़ा संकेत दिया है। पैपराजी से बात करते हुए, उन्होंने कहा, “दोनों लड़कियों में से तेजा (तेजस्वी) या शमिता सो सकती है और मेरे ख्याल से प्रतीक होगा”
शेहनाज गिल भी आएंगी नजर: आपको बता दें कि ग्रांड फिनाले में शो की सबसे चाहिती कंटेस्टेंट शेहनाज गिल भी नजर आने वाली हैं। इस बीच सलमान खान और शहनाज को भावुक होते भी देखा जाएगा, जिसमें सलमान खान को देखकर शहनाज की आंखों में आंसू आ जाएंगे और सलमान भी उन्हें गले लगा कर इमोशनल हो जाएंगे। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसका विडियो भी शेयर किया है।
बिग बॉस 15 की पुरस्कार राशि: बिग बॉस 15 की प्राइज मनी पहले 44 लाख थी, लेकिन फिलहाल इस बार पुरस्कार राशि में 6 लाख जोड़कर इसे कुल 50 लाख कर दिया। विनिंग अमाउंट के अलावा ‘बिग बॉस 15’ के विनर को ट्रॉफी मिलेगी। जीती राशि के अलावा विनर को प्रति हफ्ते की वह फीस भी मिलती है, जिसमें उसने ‘बिग बॉस 15’ साइन किया है। बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को घर में रहने के लिए प्रति हफ्ते खूब मोटी फीस मिलती है।