‘बिग बॉस सीजन-15’ के दौरान घर में हर रोज नए-नए हंगामे देखने को मिलते रहते हैं। अक्सर कंटेस्टेंट को आपस में लड़ते झगड़ते देखा जाता है। वहीं शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस सीजन-15’ से पहले में बिग बॉस ओटीटी में भी देखा जा चूका है। शमिता ने इस सीजन की फाइनलिस्ट होने के बाद शो में कदम रखा था। साथ ही मेकर्स ने उन्हें मुख्य शो में शामिल होने के लिए भी कहा। अब शो के फिनाले के लिए सिर्फ दो हफ्ते बाकि रह गए हैं और पहले से शमिता शेट्टी शो का हिस्सा बन गई हैं। लोगों को उनका गेम काफी पसंद आ रहा है।

दूसरी तरफ हाल ही में एक टास्क के दौरान शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश में जमकर लड़ाई हो गई। इस लड़ाई के दौरान तेजस्वी ने शमिता के साथ बेहद बदतमीजी की। इतना ही नहीं उन्होंने लड़ाई में शमिता को उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को चुराने तक की बात कह डाली। दोनों की इस लड़ाई के बाद कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इन सेलेब्स में शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड राकेश बापट भी शामिल हैं।

शमिता के बॉयफ्रैंड राकेश बापट ने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसके जरिए उन्होंने तेजस्वी को उनकी गलतियों का एहसास करने की कोशिश की। राकेश बापट ने अपने इस ट्वीट में लिखा था ‘बिग बॉस का घर आपका मनोरंजन करने के लिए है। यहां किसी तरह का ट्रायंगल नहीं है बल्कि दोस्ती हैं। तेजस्वी प्रकाश मैंने आपको अराजकता में शांति पाने की कला के बारे में सिखाया और गणपति बनाते समय बताया था कि बुराई पर अच्छाई की जीत कैसे हुई। इन सब से बाहर निकलो और खेलो। शमिता शेट्टी लव यू लोड। और इंतजार नहीं कर सकता’।

इसके बाद सामने आई हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमिता शेट्टी से तेजस्वी प्रकाश की जिस तरह लड़ाई हुई थी। उसके बाद राकेश बापट ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश को अनफॉलो कर दिया है। साथ ही तेजस्वी प्रकाश को वो इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो करते दिखाई दिए।

बता दें कि, राकेश बापट और तेजस्वी प्रकाश काफी अच्छे दोस्त थे और दोनों लंबे समय से एक दूसर को जानते हैं। राकेश और तेजा के अच्छी बॉन्डिंग भी हुआ करती थी। वहीं इतना होने के बाद भी तेजस्वी ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया।