बिग बॉस के घर में सब बनावटी चेहरों के साथ पहुंचे हैं, लेकिन रियल पर्सनालिटी इस घर मे ज्यादा देर तक नहीं छिपाई जा सकती। सलमान के शो में लड़ाई-झगड़े की शुरुआत हो चुकी है। तो वहीं प्यार और दोस्ती का माहौल भी छाया हुआ है। शो के दो कंटेस्टेंट्स राहुल वैद्य और पवित्र पुनिया दोनों की दोस्ती गहरा रही है।
शो में आने से पहले पवित्र ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पारस छाबड़ा से रिलेशनशिप रखना उनकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती है। तो वहीं पारस छाबड़ा ने भी पवित्र को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया। वहीं बिग बॉस के इस सीजन की दूसरी कंटेस्टेंट सारा गुरपाल को लेकर खबर सामने आई है। खबर है कि सारा गुरपाल सिंगल नहीं शादीशुदा हैं। इस बात का खुलासा पंजाबी सिंगर तुषार कुमार ने किया है। वहीं सबूत भी पेश किए हैं।
पवित्र के एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा ने बिग बॉस कंटेस्टेंट के लिए कहा है कि- पवित्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके साथ रिलेशनशिप में थीं और इस बात की जानकारी एक्ट्रेस पवित्र के पति ने उन्हें दी।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक पारस ने बताया, “पवित्र ने बिलकुल सही कहा की मैं उनकी गलती था क्योंकि वह एक शादीशुदा लड़की थी। ये बात मुझे तब पता चली जब मेरे फोन पर एक मैसेज आया। ये मैसेज पवित्र के पति ने मुझे खुद किया था। पवित्र के पति ने मुझे बताया कि मैं और पवित्र एक साथ रह सकते हैं लेकिन उनके डाइवोर्स के बाद। इस मैसेज से मैं चौंक गया। पवित्र ने मुझे उसकी शादी के बारे में कुछ नहीं बताया था। इस बारे में जब मैंने उससे पूछा तो उसने शादीशुदा होने की बात मानी। मैं एक शादीशुदा महिला को डेट नहीं करना चाहता था, ऐसे में हम अलग हो गए। उसने मुझे बेवकूफ बनाया।”
इधर, सलमान के सामने सारा गुरपाल ने बताया था कि वह सिंगल हैं। ऐसे में सारा के ‘पति’ सामने आए हैं और उन्होंने एक ऑफीशियल स्टेटमेट जारी कर कहा कि सारा शादीशुदा हैं। पंजाबी सिंगर तुषार कुमार ने दावा करते हुए कहा है कि ‘मैं साबित कर सकना चाहता हूं कि मेरी शादी सारा से हुई है। घर के अंदर सारा खुद को सिंगल कह रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक- तुषार ने बताया कि 16 अगस्त साल 2014 को जालंध में सारा से उनकी शादी हुई थी। तुषार ने कुछ तस्वीरें और मैरेज सर्टिफिकेट भी शेयर किया जिसमे सारा का नाम रचना देवी लिखा हुआ है। तुषार ने आरोप लगाया कि सारा ने उनसे USA सिटीजनशिप पाने और शोहरत पाने के लिए शादी की, जब ऐसा न हो पाया तो उन्होंने अपने रास्ते उनसे अलग कर लिए।