Bigg Boss 14, Vikas Gupta Out From Guest List: सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 11 में कंटेस्टेंट के तौर पर और फिर सीजन 12 में गेस्ट के तौर पर नजर आ चुके विकास गुप्ता का नाम इस बार बिग बॉस सीजन 14 की स्पेशल गेस्ट लिस्ट से गायब है। शो के सीजन 11 में ‘मास्टरमाइंड’ का टैग हासिल करने वाले विकास गुप्ता का नाम सीजन 14 के स्पेशल गेस्ट लिस्ट में शामिल था। खबरों के मुताबिक विकास गुप्ता का नाम इस लिस्ट से लास्ट मोमेंट पर हटाया गया है।

बिग बॉस 11 के सेकेंड रनरअप रह चुके विकास गुप्ता ने कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के साथ कई बार एसोसिएट किया और शो को रोमांचक बनाया है। लेकिन इस साल मेकर्स ने अचानक आखिरी मिनट में विकास का नाम गेस्ट लिस्ट से हटा दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विकास शो में एंटर नहीं होंगे। हालांकि इससे पहले विकास गुप्ता सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान औऱ हिना खान के साथ स्टेज शेयर करने वाले थे।

रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने कहा कि यह किसी रहस्य से कम नहीं है कि आखिर एन मौके पर विकास गुप्ता का नाम स्पेशल गेस्ट लिस्ट से क्यों हटा लिया गया। रिपोर्ट के अनुसार- विकास के पास औऱ भी कई प्रोजेक्ट्स थे लेकिन बिग बॉस 14 में एंट्री के लिए उन्होंने अपनी अपॉइंटमेंट डाइरी में स्पेशल जगह बनाई थी।

https://www.instagram.com/p/CEcPL-4Fq3v/

इस मामले में विकास गुप्ता का भी बयान सामने आया है। टीओआई के मुताबिक विकास गुप्ता ने इस खबर को सच बताया। उन्होंने खुलासा किया कि शो बिग बॉस 14 में आने के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था और उन्होंने शो में जाने के लिए हामी भी भर दी थी। उन्होंने सारी तैयारियां भी कर ली थीं। उन्होंने आगे कहा- शायद इसके बाद उऩ्होंने (मेकर्स) अपना माइंड चेंज कर लिया। अब मैं नहीं जा रहा हूं। इट्स ओके।’

https://www.instagram.com/p/CE5md0uFbb_/

बताते चलें, बिग बॉस का कई (SSR) एसएसआर फैंस बहिष्कार कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में तरह तरह के दावों के बाद किसी बड़े स्टार का मामले में स्टेटमेंट न आने को लेकर फैंस खासा नाराज हैं।

https://www.instagram.com/p/CE3_sYnlGam/

वहीं, अंकिता लोखंडे पर सुशांत मामले को लेकर उल्टा सवाल खड़े होने के बाद सुशांत अंकिता के खास दोस्त और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट विकास ने अंकिता का खूब साथ दिया था और उन्हें सपोर्ट किया था। साथ ही सुशांत सिंह मामले में जस्टिस की डिमांड भी की थी।