Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर से सारा गुरपाल का सफर खत्म हो चुका है। 12 अक्टूबर को हफ्ते के पहले दिन ही सारा ‘घर से बेघर’ कर दी गईं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर सारा फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ‘नॉट फेयर’ सारा को मौका मिलना चाहिए था। दरअसल, सारा की तबीयत कुछ वक्त से ठीक नहीं चल रही थीं, लेकिन टास्क में वह जबरदस्त प्रदर्शन कर रही थीं। बावजूद इसके उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा। इसके अलावा सारा ने बताया था कि उन्हें घर मे एडजस्ट होने और लोगों से घुलने मिलने में वक्त लगता है। ऐसे में अगले हफ्ते से वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी। लेकिन इससे पहले ही सारा एलिमिनेट हो गईं।
सारा की किस्मत का फैसला- सिद्धार्थ, हिना औऱ गौहर के हाथ में था। लेकिन सिद्धार्थ का मानना था कि सारा घर में कहीं दिख नहीं रही हैं। वहीं हिना और गौहर का कहना था कि सारा को मौका दिया जाना चाहिए। इधर सिद्धार्थ का कहना था कि इतना वक्त नहीं होता है दूसरे हफ्ते तक का समय किसी के पास नहीं है। ऐसे में तीनों ने सारा का नाम लेकर उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
ऐसे में बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शेफाली बग्गा ने भी सारा के पक्ष में कहा है कि ये सारा के साथ गलत हुआ। आसिम रियाज के भाई उमर रियाज ने भी सारा के घर से बाहर आने पर रिएक्ट किया और कहा- Not Fair। इसके अलावा बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट एंडी ने भी कहा सारा के साथ ठीक नहीं हुआ, नॉट फेयर।
वहीं यूजर्स भी सिद्धार्थ के डिसीजन पर बोले कि उन्होंने राहुल और निशांत को बचा लिया। निशांत को लेकर कई लोग कहते दिखे कि ‘ये कंटेस्टेंट ऐसा है जो शो में दिख नहीं रहा। इसे बाहर जाना चाहिए था।’ तो किसी ने कहा- ‘निशांत अपने में गुम है कहीं सिद्धार्थ को ये क्यों नहीं दिखा। सारा ने जब कहा कि 14 दिन में वह निखर के आएगी, इस बात को सुना जाना चाहिए था।’ तो एक ने कहा- ‘गौहर और हिना को सिद्धार्थ की बात का समर्थन नहीं करना चाहिए था।’