बिग बॉस के घर में एक बार फिर से राखी सावंत की एंट्री हो चुकी है। राखी सावंत इससे पहले बिग बॉस के सीजन 1 में रवि किशन के साथ को-कंटेस्टेंट बनी दिखाई दी थीं। अब राखी सावंत फिर से बीबी 14 के घर के अंदर जा पहुंची हैं। लेकिन राखी के सोशल मीडिया अकाउंट से उनका एक पोस्ट सामने आया है। जिसमें वह बता रही हैं कि बिग बॉस के घर के अंदर जाने से पहले उन्हें कई रूल्स फॉलो करने पड़ हैं।
क्योंकि कोरोना का वक्त है इस वजह से राखी सावंत कुछ दिनों के लिए एक कमरे में आइसोलेट रहीं। राखी इस वीडियो में अपने फैंस से भी बातें करती दिखीं और बताती नजर आईं कि वह घर के अंदर क्या सोचकर जा रही हैं और वह क्या क्या चाहती हैं। राखी के इंस्टा से जो वीडियो सामने आया है उसमें वह कहती हैं कि-काश मेरा पेट ऊंट के जैसा होता। दरअसल, बिग बॉस के घर में खाने पीने को लेकर लिमिट होती है। जिसे लेकर राखी कहती हैं कि उन्हें तो घर के अंदर सामान भी लेजाने नहीं दिया जाएगा, एक चॉकलेट तक नहीं।
राखी कहती हैं कि ‘काश कि मेरे पास ऊंट का पेट होता तो एक बार में ही जैसे वो पानी पी लेता है और कुछ दिनों तक पानी के बगैर रह सकता है वैसे ही मैं भी करती।’ राखी के इस पोस्ट पर फैंस कमेंटबाजी कर रहे हैं और खूब मस्ती लेते भी दिख रहे हैं। एक ने कहा- अरे मेरी राखी डियर कैसी बातें करती हो। किसी ने कहा- तुम हूर की परी हो, ऐसे न कहो। एक बोला- आप अभी तक गईं नहीं अंदर? तो किसी ने कहा- मैम आपको देखना वाकई बहुत एक्साइटिंग है।
View this post on Instagram
राखी से वीडियो में एक शख्स पूछता है बीबी में नहीं गईं? इस पर राखी कहती हैं-‘नहीं, जाऊंगी। ये कॉन्ट्रेक्ट का रूल होता है, बीबी वालों ने ही मुझे रूम पर रखा है, क्वॉरंटाइन में। क्योंकि मैं लखनऊ में शूटिंग कर रही थी। औऱ बाकी लोग 7 दिन पहले क्वॉरंटाइन कर चुके हैं। मैं मुंबई में नहीं थी। इसलिए मैं 3 दिन से बंद हूं यहांय़ ये कॉन्ट्रैक्ट का रूल है कि अंदर जाने से पहले आपको क्वॉरंटाइन होना ही पड़ता है।न बाहर जा सकती हूं न बाहर से कोई आ सकता है। ये मुझेजेल जैसा, कालकोठरी जैसा लग रहा है। ‘