कलर्स टीवी के रिएलिटी शो बिगबॉस के घर में लड़ाईयों के साथ-साथ रोमांस भी बढ़ रहा है। राहुल वैद्य ने बिगबॉस के घर से टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया है। इंस्टाग्राम पर राहुल वैद्य का प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा है,’ देखिए राहुल वैद्य का यह रोमांटिक अंदाज और एक स्पेशल सवाल का आगाज।’

बिग बॉस के इस प्रोमो में ‌घर के सभी सदस्यों के सामने राहुल वैद्य अपनी फीलिंग का इजहार करते हुए कह रहे हैं,’ आज मेरे लिए बहुत ज्यादा स्पेशल दिन है, मेरी जिंदगी में एक ऐसी लड़की है.. उस लड़की का नाम है दिशा परमार। मैं कभी इतना नर्वस नहीं हुआ,मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मुझे इतना वक्त क्यों लगा तुम्हें (दिशा परमार) यह कहने के लिए.. विल यू मैरी मी ? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा।’

दरअसल आज टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार का जन्मदिन है। राहुल वैद्य ने प्रपोज करते हुए जो टीशर्ट पहनी हुई थी उसपर आगे दिशा HBD (हैप्पी बर्थ-डे) और पीछे Marry Me ? लिखा हुआ है। प्रोमो में दिख रहा है कि राहुल वैद्य के दिशा को प्रपोज करने के बाद घर के सभी लोग खुशी में तालियां बजाने लगते हैं।

कौन हैं दिशा परमार

दिशा परमार छोटे पर्दे की जानी-पहचानी एक्ट्रेस हैं। वो दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। दिशा परमार स्टार प्लस के सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ में ‌पखुंडी का किरदार निभा चुकी हैं। इस किरदार से ही उन्हें टीवी दुनिया में पहचान मिली। इसके बाद वो 2017 में ‘वो अपना सा’ सीरियल में नजर आई थीं।

दिशा परमार ने सिर्फ 17 वर्ष की उम्र में टीवी दुनिया में एंट्री की थी। इससे अलावा दिशा परमार बिगबॉस के घर के सदस्य राहुल वैद्य के साथ ‘याद तेरी’ म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। दिशा परमार बिग बॉस के सीजन 9 में गेस्ट के तौर पर भी आ चुकी हैं। राहुल वैद्य और दिशा परमार अच्छे दोस्त हैं, दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साथ फोटो भी डालते रहते हैं। राहुल और दिशा दो साल से ज्यादा वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं।