Bigg Boss 14 Updates: बिग बॉस 14 के पहले ही एपिसोड में जैस्मिन और निक्‍की के बीच तीखी बहस हो गई। निक्‍की बर्तन धोने से साफ इंकार कर देती हैं। वह जैस्मिन से कहती है कि उनके नाखून टूट जाएंगे जिसपर जैस्मिन जवाब में कहती हैं कि वो अपने मम्मी के घर या ससुराल में नहीं आई हैं। इसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हो जाती है।

वहीं मामले को संभालते हुए अभिनव निक्की से कहते हैं कि अगर तुम्हारे नाखून खराब हो जाएंगे तो तुम फिर तीन टाइम की चॉपिंग करोगी। हालांकि एजाज और जैस्मिन इसपर ऐतराज जताते हैं। इस विवाद को लेकर जैस्मिन की आंखोंं में आंसू आ जाते हैं। वह सिद्धार्थ शुक्ला के सामने रोने लगती हैं जिसपर सिड उनको समझाते हैं।

बिग बॉस के इस सीजन में तूफानी सीनियर्स यानी सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान का अहम रोल दिया गया है। बिग बॉस तूफानी सीनियर्स को खास पॉवर देते हैं। गौहर खान घर में शामिल हुए कंटेस्टेंट के सामने बिग बॉस का आदेश पढ़ती हैं, जिसमें सीनयर्स को मिली पॉवर और अडवांटेज के बारे में बताया गया है। जिसके मुताबिक किचन पर गौहर का राज होता है जिसके मुताबिक बिना उनकी इजाजत के कोई चाय भी नहीं बना पाएगा।

वहीं बेडरूम पर सिद्धार्थ शुक्ला का राज कायम होता है। और उनकी इजाजत के बगैर कोई कुछ भी चीज बेडरूम से बाहर नहीं ले जा पाएगा। वहीं लग्जरी यानी बीबी मॉल, बीबी स्पा और बीबी रेस्ट्रॉन्ट पर पूरी तरह से हिना खान का राज होगा। रूल्स के मुताबिक लग्जरी रूम से किसी भी सामान को लेने के लिए सदस्यों को अपनी चीजें दांव पर लगानी होंगी। यह सुनकर सभी घरवालों के होश उड़ जाते हैं।