Bigg Boss 14: बिग बॉस राहुल और जान कुमार को लग्जरी बजट टास्क देते हैं जिसके तहत दोनों को अपने सुरीले आवाज से घर के सदस्यों को अपनी तरफ आकर्षित करना होता है। जान कुमार को उनके पिता कुमार सानू के गीतों की लिस्ट मिलती है। दोनों के बीच छिड़ी सुरों की जंग में जान कुमार सानू विजयी होते हैं। जिसके बाद उन्हें लग्जरी बजट गिफ्ट हैंपर दिया जाता है। रूल के मुताबिक गिफ्ट हैंपर को चार लोगों के बीच शेयर करना होता है। जिसे वे निशांत, निकी, एजाज और शहजाद के साथ शेयर करते हैं।
बता दें टास्क के दौरान ही जान कुमार ने निक्की तंबोली के लिए अपने पिता का फेवरेट सॉन्ग डेडिकेट किया। जान कुमार ने कहा कि डैड ने 22 हजार गाने गाए हैं जिनमें से सिर्फ 5 गाने ही मां को डेडिकेट किया। जान कुमार इस दौरान निक्की के लिए तुझे देखा तो ये जाना सनम गाना गाते हैं। जिसके बाद निक्की तंबोली खुशी के मारे झूम उठती हैं और जान के गले लग जाती हैं। वहीं सिद्धार्थ और हिना भी गाने पर मस्ती करते दिखते हैं।
बता दें शो में इस वक्त तूफानी सीनियर्स बनाम फ्रेशर्स की थीम चल रही है लेकिन जल्द ही सीनियर्स शो से बाहर जाने वाले हैं और नए कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। हालांकि सीनियर्स और फ्रेशर्स की तू-तू मैं-मैं को लोग काफी एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं इस हफ्ते वीकेंड का वार में एक नहीं दो घर वाले इविक्ट हो जाएंगे।
गौरतलब है कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 5 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं जिनमें जान कुमार सानू, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, शहजाद देओल और जैस्मिन भसीन का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान कुमार सानू और अभिनव शुक्ला डेंजर ज़ोन में हैं और अगर इस हफ्ते डबल इविक्शन हुआ तो यही दो सदस्य बेघर हो सकते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घर में नैना सिंह, प्रतीक सहजपाल और शार्दुल पंडित की एंट्री हो सकती है। इसके साथ ही सपना सप्पू के घर में आने की खबर भी सामने आ रही है।
निकी की को लेकर घरवालों में मतभेद है। इससे निक्की, जान और निशांत की दोस्ती भी टूटती दिख रही है। निक्की निशांत से कहती हैं कि उन्हें लगा था कि अपनी गलती का एहसास उन्हें हो जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ। इसपर निक्की निशांत से कहती हैं कि उन्हें इस बारे में बताना चाहिए था। वहीं निशांत कहते हैं कि पहले आपने इस तरह से पूछा ही नहीं। निक्की इस बात से दुखी हो जाती हैं। और जान से कहती हैं कि वो किसी से यहां दोस्ती करने नहीं आई हैं।
निकी तंबोली के कंफर्म स्टेटस को लेकर घर वाले एक दूसरे से उलझ जाते हैं। रुबीना कहती है कि अगर निकी से confirmed status छिन जाता है तो वो उसे फिर से हासिल कर सकती हैं। वहीं एजाज कहते हैं कि निकी कंफर्म रहना डिजर्व करती हैं। जबकि पवित्रा पूनिया इस शर्त पर उनको समर्थन देने की बात कहती हैं कि वह अपने बर्ताव में बदलाव लाने का वादा करें।
शो की कंफर्म सदस्य निकी तंबोली को लेकर बिग बॉस ने घर के अन्य सदस्यों से कहा कि वो आपसी सहमती से उनके confirmed status को हटाकर to be confirmed कर सकते हैं। इसके लिए निकी के खिलाफ घर के 4 सदस्य हो गए, जिन्हें निक्की मना नहीं कर पाई।
बता दें टास्क के दौरान ही जान कुमार ने निक्की तंबोली के लिए अपने पिता का फेवरेट सॉन्ग डेडिकेट किया। जान कुमार ने कहा कि डैड ने 22 हजार गाने गाए हैं जिनमें से सिर्फ 5 गाने ही मां को डेडिकेट किया। जान कुमार इस दौरान निक्की के लिए तुझे देखा तो ये जाना सनम गाना गाए। निक्की तंबोली खुशी के मारे झूम उठीं।
बिग बॉस राहुल और जान कुमार को लग्जरी बजट टास्क देते हैं जिसके तहत दोनों को अपने सुरीले आवाज से घर के सदस्यों को अपनी तरफ आकर्षित करना होता है। जान कुमार को उनके पिता कुमार सानू के गीतों की लिस्ट मिलती है। दोनों के बीच छिड़ी सुरों की जंग में जान कुमार सानू विजयी होते हैं। जिसके बाद उन्हें लग्जरी बजट गिफ्ट हैंपर दिया जाता है। रूल के मुताबिक गिफ्ट हैंपर को चार लोगों के बीच शेयर करना होता है।
बिग बॉस ने राहुल और जान कुमार को लग्जरी बजट टास्क देते हैं जिसके तहत दोनों के अपने सुरीले आवाज से घर के सदस्यों को फैन बनाना है। शो में जान प्रसिद्ध गायक कुमार सानू के बेटे हैं और राहुल वैद्य भी इंडियन आइडल का हिस्सा रह चुके हैं। इसके साथ ही फिल्मों में गाने भी गाए हैं। आज शो में इन दोनों के गाकर परफॉर्म करना होगा, जिसके गीत को सबसे ज्यादा सराहा जाएगा, वो इस टास्क का विजेता होगा। टास्क के विजेता को बिग बॉस इनाम देंगे, जिसे जीतने वाला सदस्य अपने विरोधी सदस्य के अलावा सबसे उस तोहफे को शेयर कर सकता है।
पवित्रा पूनिया बीच बात में बोलने को लेकर राहुल पर बुरी तरह भड़क जाती हैं। पवित्रा पूनिया जोर जोर से चिल्लाते हुए राहुल पर भड़ास निकालती हैं जिसके बाद राहुल पवित्रा से उलझ जाते हैं। और कहते हैं कि तू कौन है। मेरे से इज्जत से बात किया कर। मेरे बाप पर मत जाया कर। तू नहीं बताएगी कि किससे मैं बात करूं।
कुकिंग को लेकर बिग बॉस के हर सीजन में घमासान देखने को मिलता है। बिग बॉस के 14वें सीजन में भी घर के सदस्यों में खाना बनाने को लेकर तीखी नोंक झोंक देखने को मिली। सिद्धार्थ ने कहा कि जिन्हें खाना बनाना नहीं आता वो लोगों को खाना बनाने में मदद करेगा। इसपर अभिनव शुक्ला भड़क गए और दोनों में काफी कहा सुनी हुई। अभिनव ने कहा कि ये रूल बन गया है कि जो चॉपिंग करेगा वो कुकिंग करेगा..
पहले हफ्ते में ही निकी तंबोली को बिग बॉस ने कंफर्म सदस्य होने की घोषणा की थी। हालांकि इस हफ्ते बिग बॉस उनके कंफर्म स्टेटस को लेकर एक फैसला लेने वाले हैं, जिसमें पता चलेगा वो कंफर्म रहेंगी या नहीं...
सारा गुरपाल बिग बॉस सीजन 14 की पहली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो पहले हफ्ते में इविक्ट हुईं। सारा के फैंस इसी बात से नाराज हैं कि उन्हें घर के अंदर खुलने और प्रदर्शन करने का मौका तक नहीं दिया गया। तो वहीं सारा गुरपाल भी इस बात से बेहद खफा दिखीं। एनबीटी के मुताबिक- सारा ने कहा- ‘चोट लगने के बावजूद मैंने अच्छे से खेलने की कोशिश की। वो भूल कर आप ऐसे टास्क की बात करते हैं जिसमें मैं कंफर्टेबल नहीं थी। ये कैरेक्टर औऱ पर्सनालिटी का शो है। तो मेरी पर्सनालिटी ऐसी है कि मैं नेशनल टीवी पर लैप (गोद में बैठ कर) डांस नहीं दे सकती। ये सही है या गलत ये जनता पर छोड़ दो ना।’
बिग बॉस 14 के पहले एविक्शन का शिकार अभिनेत्री और गायिका सारा गुरपाल को होना पड़ा। घर में तूफानी सीनियर्स के तौर पर मौजूद सिद्धार्थ शुक्ला, हीना खान और गौहर खान ने सोमवार को फैसला लिया कि सारा गुरपाल और लोगों से कम एफर्ट लगा रही हैं, और इसलिए उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।
बिग बॉस 14 के पहले एविक्शन का शिकार अभिनेत्री और गायिका सारा गुरपाल को होना पड़ा। घर में तूफानी सीनियर्स के तौर पर मौजूद सिद्धार्थ शुक्ला, हीना खान और गौहर खान ने सोमवार को फैसला लिया कि सारा गुरपाल और लोगों से कम एफर्ट लगा रही हैं, और इसलिए उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।
सीनियर्स बनाम फ्रेशर्स की थीम शो में चलती रहेगी। सिद्धार्थ-हिना और गौहर के शो से निकलने के बाद तीन और तूफानी सीनियर्स की घर में एंट्री होगी। जिनमें बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स होंगे आसिम रियाज, गौतम गुलाटी और रश्मि देसाई।
रिपोर्ट के मुताबिक, 23 अक्टूबर को घर में नैना सिंह, प्रतिक सहजपाल और शार्दुल पंडित एंट्री हो सकती है। वहीं सपना सप्पू के भी घर में आने की खबर है। मेकर्स इन दिनों शो को और दिलचस्प बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।