कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिगबॉस के घर में कप्तानी के लिए घर के सदस्यों में लड़ाई बढ़ती जा रही है। घर के सदस्य अली गोनी ने अबतक पवित्रा के साथ नजर आ रहे राहुल वैद्य को अपनी साइड कर लिया जिसपर पवित्रा भड़क गईं। इंस्टाग्राम पर कप्तानी का प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा है,’नॉनस्टॉप डांस के दौरान कैप्टंसी पाने के लिए भिड़े एक-दूसरे से घरवाले। क्या कामयाब हो पाएगी अली गोनी और राहुल वैद्य की स्ट्रेटजी ?’

कलर्स टीवी के द्वारा जारी किए गए प्रोमो में बिगबॉस के घरवाले डिस्को नाइट में डांस करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो की शुरुआत में राहुल अली गोनी को कैप्टन बनाने के लिए उनके साथ स्ट्रेटजी बनाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद राहुल अली गोनी से कहते हैं,’कैप्टन तू ही बनेगा।’ राहुल और अली के एलायंस की जानकारी जैसे ही पवित्रा को होती है,वो कहती हैं,’तुम लोग एलायंस (गठबंधन) करके कुछ करना चाहते हो तो कोई प्रॉब्लम नहीं है।’

प्रोमो में आगे दिख रहा है पवित्रा पूनिया कप्तानी के दूसरे दावेदार अली गोनी से कह रही हैं,’ मैं तो फिर भी अकेली खड़ी हूं, जिसको उड़ाना है उड़ाते रहो, जिसको मारना है मारते रहो, तोपों की सलामी दो, पवित्रा पूनिया ऐसे खड़ी है, खड़ी रहेगी।’

इसके बाद पवित्रा राहुल वैद्य से कह रही हैं,’ तुम वहां पर मेरे साथ खड़े हो सकते थे, बोल सकते थे नहीं मेरे को पवित्रा चाहिए कैप्टन। इस पर राहुल वैद्य बोलते हैं,’कैप्टन तो यहां पर सब बनना चाहते हैं।’पवित्रा सीधे कहती हैं,’विल यू सपोर्ट मी (क्या तुम मेरी सपोर्ट करोगे) ? राहुल वैद्य कहते हैं,’ मेरे सपोर्ट करने से कुछ होता नहीं।’

इसके बाद बदला लेते हुए ‌पवित्रा पूनिया डांस फ्लोर से राहुल और अभिनव को हटाने के लिए कहती हैं। इतने में ही पवित्रा और राहुल में जबरदस्त लड़ाई हो जाती है। राहुल बोलते हैं,’ तुम दोस्त बोलती हो ना, दोस्त बोला था ना।’ जवाब देते हुए पवित्रा कहती हैं,’ कल तुझे बचाया भी था ना।’ इसके बाद एहसान को लेकर पवित्रा और राहुल में जबरदस्त बहस होती है। राहुल से पहले पवित्रा एजाज से भी लड़ चुकी हैं जिसके लिए सलमान खान ने उन्हें फटकार भी लगाई थी।