बिग बॉस के 14वें सीजन में ‘शक्ति-अस्तित्व के अहसास की’ की एक्ट्रेस रूबिना दिलायक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ एंटर हुई हैं। जब से रूबिना बिग बॉस में आई हैं रिजेक्टिड फ्रेशर का टैग लगाए घूम रही हैं। बिग बॉस ने एक बार पहले इस टैग को हटाने का मौका दिया था लेकिन रूबिना इसमें सफल नहीं हो पाईं। ऐसे में घर के सारे कंटेस्टेंट एक तरफ और दूसरी तरफ गार्डन एरिया में अकेली रूबिना ही हैं।

पति अभिनव शुक्ला भी उनका साथ नहीं दे पा रहे थे। रूबिना को जो घर के अंदर से चाहिए था उसमें उनके पति थोड़ी बहुत रूबिना की मदद कर पा रहे थे। पर अब बिग बॉस ने ऐसा पासा पलटा कि अभिनव के हाथ में रूबिना की डोर आ गई। वह चाहते तो घर के अंदर रूबिना को ले सकते हैं और न चाहें तो अफनी इम्युनिटी को एंजॉय कर इस हफ्ते सेफ हो सकते हैं।

सबको लग रहा था कि रूबिना के पति रूबिना को बचाएंगे। लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा अभिनव ने रूबिना की जगह इम्युनिटी को चुना और सबको चौंका दिया। इस फैसले से रूबिना फैंस बिलकुल खुश नहीं हैं।

जब बिग बॉस अभिनव से उनका फैसला जानना चाह रहे थे, उस वक्त रूबिना अपने दिल को संभाल रही थीं, वहीं जब फैसला सामने आया तो रूबिना की आंखों में आंसू आ गए। रूबिना का मायूस चेहरा साफ देखा जा सकता था। इस एपिसोड के आने से पहले फैंस कहते दिखे थे- इतना क्या सोचना बात पक्की है वो अपनी बीवी को अंदर लाएगा। तो किसी ने कहा- अभिनव अपनी वाइफ को ही अपने साथ घर के अंदर लाएगा, यही करना चाहिए। तो किसी ने कहा- इतना नाटक दिखा रहे हो। फैंस के कमेंट से ही लग रहा है कि सबको विश्वास था कि अभिनव रूबिना का ही साथ देंगे। लेकिन अभिनव गेम खेल गए।

कई फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शो कि शुरुआत में ही साफ कहा गया कि रूबिना के ज्यादा फॉलोअर्स हैें औऱ उनके मुकाबले अभिनव के कम। ऐसे में अभिवन ने सोचा होगा, आज नहीं तो कल रूबिना घर के अंदर आ ही जाएंगी, लेकिन पहले हफ्ते में सेफ होने का तमगा अभिनव को दोबारा नहीं मिलेगा।