Bigg Boss 14: पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस के घर में काफी अशांति का माहौल दिखाई दे रहा है। रूबीना और कविता कौशिक की लड़ाई, फिर कविता का बिग बॉस हाउस से वॉकआउट कर चले जाना काफी बड़ा मुद्दा बन गया था। हालांकि रूबी की घर के अन्य सदस्यों से भी ‘घर के अंदर’ लड़ाई चल रही थी। लेकिन कविता के साथ रूबीना औऱ पति अभिनव को लेकर उनकी लड़ाई लगता है घर से बाहर भी जा चुकी है।
कविता के घर से वॉकआउट करने के बाद उऩके पति रौनित के कुछ ट्वीट सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। अपने इन ट्वीट्स में कविता के पति रौनित रूबीना के पति अभिनव शुक्ला का नाम लिए बगैर कुछ खुलासे करते नजर आए हैं। ज्ञात हो, जब रूबीना और कविता की आपस में तगड़ी बहस चल रही थी, उस दौरान कविता ने कुछ संकेत दिए थे, जिसको लेकर रूबीना भड़क गई थीं औऱ बोली थीं कि जो कहना है साफ साफ मुंह पर बोलो।
कविता उस वक्त इशारों में भी चिढ़ाते हुए अभिनव और रूबीना को बोली थीं कि तुम दोनों पहले अपने बीच का सेटलमेंट करो। अब कविता के पति ने शॉकिंग खुलासा करते हुए अभिनव का नाम इस्तेमाल किए बगौर कहा है- ‘वेल मैं अब सच बाहर लाता हूं। यहां कोई भी जेंटलमैन नहीं है, जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं, उसे एल्कोहल का प्रॉब्लम है, बहुत ज्यादा। वह कविता को मैसेज करता था रातों में कि वह कविता से बात करना चाहता है औऱ तो और वह कहता था कि वह गलत समय में कविता से मिलना चाहता है। कई बार ऐसा हुआ है जब कविता ने पुलिस को फोन किया।’
कविता के पति के इस ट्वीट से फैंस काफी हैरान हैं। कई लोग इस बीच अभिनव को कोसते दिखे। तो वहीं अभिनव और रूबीना के फैंस उनके सपोर्ट में खड़े नजर आए। रूबीना फैन्स ने पूछा- लाओ एफआईआर की कॉपी दिखाओ। तो किसी ने कहा- पास्ट पास्ट है उसे अब खरोंचके क्या फायदा या कोई मुद्दा नहीं है? तो किसी ने कहा- पूरा सच बताओ, या आधा भी अपने पास रखो।
Aaj hogi @RubiDilaik aur @Iamkavitak ke beech jung! Kya hoga iska anjaam?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/DMlwk3TkTq— ColorsTV (@ColorsTV) December 2, 2020
रौनित ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘यह वही बंदा है जो हमसे भीख मांग रहा था कि उन्हें फिल्म शूट के लिए हमारा घर चाहिए था। वही फिल्म हमनें इनके लिए फ्री में की। अपना घर दिया। क्योंकि वह अपने घर में शूट नहीं कर पा रहा था। अब ये उसी लेडी को बोल रहा है कि मारूगा उसको? मर्द, सचमें?’