Bigg Boss 13: बिग बॉस सीन 13 की शुरुआत होने जा रही है। सितंबर के महीने में सलमान खान ये शो दर्शकों के लिए एक बार फिर से ला रहे हैं। पहले की तुलना में इस बार कई सारी चीजें इस शो के साथ जुड़ने वाली हैं। हर बार शो में अलग-अलग थीम होती हैं। इस बार सलमान खान द्वारा होस्टेड इस शो की थीम ‘हॉरर’ होगी। इस शो का सेट हमेशा लोनावला में लगता है। लेकिन इस बार बिग बॉस 13 का सेट मुंबई में शिफ्ट कर दिया गया है। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्फर्म किया गया है कि इस बार बिग बॉस 13 का शूटिंग सेट मुंबई में लगाया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, कलर्स चैनल के अधिकारी के हवाले से खबर है कि बिग बॉस 13 की लोकेशन अब मुंबई है। अधिकारी ने कहा- ‘ जी हां, इस बार बिग बॉस हम शो की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में कर रहे हैं। शो में बदलाव की वजह से ये डिसाइड किया गया। करीब 12 सालों से ये शो चल रहा है और इस बार हम और भी बेहतर काम के साथ सामने आएंगे।’
खबरें सामने आ रही हैं कि बिग बॉस सीजन 13, 29 सितंबर 2019 से शुरू होने जा रहा है। 3 महीने चलने वाले इस शो का अंत जनवरी के महीने में होगा। इस बार शो की टाइमिंग्स 9 बजे से 10 बजे नहीं बल्कि 10 से 11 बजे रखी जाएगी। शो में इस बार भी सलमान खान ही होस्ट बनकर दर्शकों के सामने आएंगे।
तो वहीं सलमान फैंस के लिए कई सारे नए नए ट्विस्ट और टर्न्स भी लाएंगे। सलमान खान काफी लंबे वक्त से इस शो के साथ जुड़े हुए हैं। ऐसे में सलमान खान को इस बार का सीजन होस्ट करने के लिए भी काफी तगड़ी रकम मिल रही है।खबरें हैं कि सलमान खान को 403 करोड़ रुपए की भारी रकम दी जा रही है।