Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का रोमांस फुल ऑन चालू है। लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में हिमांशी खुराना आसिम को लेकर रश्मि देसाई से बातचीत कर रही हैं। रश्मि और हिमांशी घर के एक कोने में बैठ कर गंभीर बातें करते सुने जाते हैं जिसमें हिमांशी आसिम के लिए शॉकिंग बात कहती दिखती हैं। हिमांशी को आसिम के प्यार पर शक है। हिमांशी आसिम के प्यार को लेकर शक जाते हुए कहती है कि उनके किसी अपने ने हिमांशी को अभी कुछ भी कंफेस करने से मना किया है।
एक वीडियो सामने आया है जिसमें रश्मि आसिम के लिए हिमांशी को कंवेंस करती नजर आ रही हैं। रश्मि हिमांशी से कहती हैं- ‘आसिम तेरेको बहुत प्यार करता है। तू नहीं करती उतना प्यार। तू उसे फ्रेंडजोन मत कर। ‘ इसके जवाब में हिमांशी कहती है- ‘अभी मेरे को बहुत सारी बातें पता चली हैं। आसिम ने फीलिंग एक्सप्रेस कीं वो बहुत फिल्मी लग रहा था।’ हिमांशी ने आगे कहा- ‘एक चीज क्लियर बोलूं, जब मैं आ रही थी ना तो मैं बहुत ही क्लियर थी। आसिम के बेहद करीबी जिन्होंने मुझे खुद बोला है कि मत कंफेस करना।’
पिछले कुछ दिनों से आसिम को लेकर खबरें जोरों पर है कि घर से बाहर उनका रिलेशनशिप है। ठीक पारस की तरह वह भी घर से बाहर किसी से जुड़े हैं ऐसा शो में विकास गुप्ता भी कहते दिखे थे। इसके बाद विकास ने हिमांशी और आसिम के सामने भी इस बारे में बात की थी और उन्हें साफ तौर पर कहा था कि पहले अपने पुराने रिलेशनशिप को खत्म करो उसके बाद आगे कदम बढ़ाओ।
शो में विकास गुप्ता सबसे पहले सना से इस बारे में बात करते दिखे थे। उन्होंने शहनाज गिलसे कहा था- बाहर प्यार परवान चढ़ रहा है और बाहर कोई पागल हो रहा है। विकास की इस बात पर सना ने रिएक्ट करते हुए कहा था- क्या सच में? आसिम का? विकास की बात सुन सना शॉक हो गई थीं। सना ने आगे कहा था- क्या क्या हो रहा है इस घर में। विकास ने सना से ये भी कहा था- जैसे हिमांशी खत्म करते आई है बाहर से वैसे ही आसिम का भी क्लियर होना चाहिए।