बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम आरती सिंह (Arti Singh) ने अपने दमदार खेल के चलते दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई जिसके चलते सीजन के खत्म होने के बाद भी आरती लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। होली के मौके पर आरती ने खुद की लाइफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है और उन पलों को शेयर किया जिनकी यादें अभी भी उनके जहन में बनी हुई हैं।

एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान आरती ने कहा, ‘मेरी होली से जुड़ी सबसे शानदार यादें वो थीं जब मैं लखनऊ के अपने घर में थी। होली की एक शाम मुझे फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन इस दौरान मैंने इतनी भांग पी ली थी कि मैं ठीक प्रकार से काम नहीं कर पा रही थी। मुझे अच्छे से याद है कि उस दौरान मेरी मां मुझसे काफी तंग आ गई थीं और मुझे उनसे 2 जोरदार थप्पड़ भी पड़ गए थे। ये मेरी अबतक की सबसे शानदार होली की यादों में से एक है क्योंकि अब मैं इसे याद करके काफी हंसती हूं।’

बिग बॉस 13 से पहले आरती सिंह कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। आरती सिंह गोविंदा की भांजी और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की छोटी बहन भी हैं। इससे पहले आरती ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजों का खुलासा किया था। आरती ने बताया था कि वह 3 साल तक काम न मिलने की वजह से डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हैं। आरती ने बताया कि उस वक्त वो रात-रात भर रोती थी और इन कठिन हालातों में उन्होंने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला था।

बता दें कि आरती सिंह ने बिग बॉस सीजन 13 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 5 में जगह बनाई थी। बिग बॉस के घर में आरती ने इंडिपेंडेंट आरती सिंह के नाम से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई हालांकि आरती शुरुआत में थोड़ी कमजोर जरूर दिखाई दीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना गेम बदला जिसके चलते शो के होस्ट सलमान खान भी उनसे काफी इम्प्रेस नजर आए।