Mahira Sharma And Mohammed Siraj: छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ फेम माहिरा शर्मा इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर भी करती हैं। अब उन्हें लेकर खबर आ रही है कि एक्ट्रेस इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं।
दरअसल, सिराज और माहिरा इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं और क्रिकेटर ने नवंबर में एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लाइक किया, जिसके बाद इन खबरों को और हवा मिल गई। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि माहिरा और सिराज फिलहाल एक-दूसरे को जानने की कोशिश रहे हैं। अब इन खबरों पर एक्ट्रेस की मां का रिएक्शन भी सामने आया है।
माहिरा शर्मा की मां ने दिया ऐसा रिएक्शन
माहिरा शर्मा और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के रिश्तों को लेकर जब एक्ट्रेस की मां सानिया शर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि क्या, ये क्या बोल रहे हैं आप। ऐसा कुछ भी नहीं है। लोग तो कुछ भी बोलते हैं। अभी मेरी बेटी सेलिब्रिटी है, तो लोग अपना मुंह खोलके, किसी से भी उसका नाम जोड़ देंगे, तो हम क्या उसे मान ले। ये खबर पूरी तरह से झूठ है।
पारस छाबड़ा संग लिव इन में रह चुकी हैं माहिरा
बता दें कि इससे पहले माहिरा शर्मा ने पारस छाबड़ा को डेट किया था। दोनों ‘बिग बॉस 13’ में साथ दिखाई दिए थे और वहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत भी हुई थी। इसके बाद शो से बाहर आके दोनों ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया और इस दौरान वह लिव-इन में भी रहे, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया। इस बात का खुलासा पारस ने खुद अपने शो में किया था। एक्टर ने बताया था कि एक समय के बाद उन्हें लगा कि वह एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। उनका साथ में नहीं जमा इसलिए वो अलग हो गए।
आशा भोसले की पोती जनाई संग जुड़ा सिराज का नाम
वहीं, कुछ दिनों पहले क्रिकेटर सिराज का नाम फेमस सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ भी जुड़ा था। सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसके बाद यह खबरें आने लगी की दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, बाद में जनाई ने फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और सिराज को अपना भाई बनाते हुए रिलेशनशिप की खबरों पर विराम लगा दिया।