Bigg Boss 13, 15 November Episode Written Update: सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में दर्शकों को रोजाना नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में लगातार हो रही गुटबाजी को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं प्रसारित एपिसोड में लग्जरी बजट को लेकर घरवाले एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। घरवालों के सामने आटा या चिकन में से एक का चुनाव करना होता है। वहीं राक्षस वाले टास्क के दौरान शहनाज़ और असीम सामने वाली टीम के काम को खराब करने के लिए विपक्षी टीम के खेल को नष्ट कर देते हैं। शहनाज़ अपने विरोधियों के इलाके में घुस जाती है और उनके कागजों को फाड़कर झगड़े करना शुरू कर देती हैं। शहनाज के इस कदम से उत्तेजित विशाल और अरहान भी अपनी विपक्षी टीम के फ्रेम को तोड़ना शुरू कर देते हैं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना के बीच नजदीकियां बढ़ रही है। घरवाले दोनों को एक-दूसरे की आंखों में अपलक देखते पकड़ लेते हैं।

वहीं बिग बॉस हिंदुस्तानी भाऊ को एक विशेष कार्य देते हैं, जिसमें उन्हें अपनी शैली में एक वीडियो बनाना होता है और घर के तीन लोगों के बारे में बात करनी होती है। यहां हिंदुस्तानी भाऊ पारस, माहिरा और शहनाज़ को निशाना बनाते हैं। पहले भाऊ माहिरा को टारगेट करते हैं जिसपर वह उनके साथ अच्छी तरह से पेश आती हैं। लेकिन उसके बाद भाऊ ने खुलासा किया कि पारस ने भी उसके सामने उसे छेड़ा है और उसके बारे में इस तरह से बात की है। दरअसल भाऊ इस दौरान बता देते हैं कि पारस ने माहिर को छिपकली के होंठ वाली लड़की कहा था। इस बात पर पारस और माहिरा में जमकर झगड़ा होता है जिसपर घरवाले काफी मजे लेते हैं और खुश होते हैं। इससे माहिरा को गहरी पीड़ा होती है और वह पारस के साथ तीखी बहस में पड़ जाती है जो उनके बीच दरार पैदा करता है।

Live Blog

23:53 (IST)15 Nov 2019
सिद्धार्थ-आसीम ने जीता टास्क

बिग बॉस एक टास्क देते हैं जिसमें दो जोड़ियों के हाथ बांध एक-एक पड़ाव पार करने होते हैं। पहले पड़ाव में गुब्बरे फोड़ने होते हैं उसके बाद पास में रखे काले रंग और मड में अपने चेहरे को डुबाना होता है फिर जमीन पर जिगजैग रखे पहियों के अंदर से गुजरना होता है। उसके बाद गार्नियर फेसवॉश से अपने चेहरे को धोना होता था। जो जोड़ी कम समय में टास्क पूरा करती है उसे विजेता बना दिया जात है। इस टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला और आसीम की जोड़ी विजयी होती है।

23:31 (IST)15 Nov 2019
पारस पर भड़की माहिरा

बिग बॉस भाऊ को पारस और माहिरा पर एक वीडियो बनाने का टास्क देते हैं। भाऊ इस दौरान बता देते हैं कि पारस ने माहिर को छिपकली के होंठ वाली लड़की कहा था। इस बात पर पारस और माहिरा में जमकर झगड़ा होता है जिसपर घरवाले काफी मजे लेते हैं और खुश होते हैं। 

22:39 (IST)15 Nov 2019
टास्क को लेकर देवोलीना भाऊ पर भड़क गई

शो में टास्क के दौरान एक बार फिर टीम बनी लेकिन ये टास्क भी झगड़ों में तब्दील हो गया। वहीं देवोलीना भाऊ पर भड़क जाती है और कहती है मुझे चोट लगा है। भाऊ सॉरी बोलते हुए गले लगाते हैं फिर भी देवोलीना उनपर काफी बरस पड़ती है...

16:45 (IST)15 Nov 2019
पवन सिंह ने वीडियो बनाकर मांगा खेसारी लाल के लिए वोट

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने वीडियो बनाकर खेसारी लाल के समर्थन में वोट मांगा है। पवन सिंह ने लोगों से वोट करते हुए अपील की कि मेरे छोटे भाई खेसारी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजेता बनाएं।

14:24 (IST)15 Nov 2019
शेफाली बग्गा ने किया था बिग बॉस से जुड़ा बड़ा खुलासा

हाल ही में घर से बेघर हुईं कंटेंस्टेंट शेफाली बग्गा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात की जानकारी दी थी कि बिग बॉस के घर में सभी कंटेसंटेंट्स के कोड नेम होते हैं ताकि किसी को पता न चल सके की कौन सा घरवाला घर में प्रवेश करने जा रहा है। शेफाली ने बताया कि घर में उनका कोड नेम खबरी था और सिद्धार्थ शुक्ला का हल्क।

13:40 (IST)15 Nov 2019
खेसारी लाल यादव को बचाने के लिए आगे आए भोजपुरी सितारे

खेसारी लाल यादव के सपोर्ट में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे उतर आए हैं। निरहुआ और आम्रपाली ने एक वीडियो शेयर कर खेसारी को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की है।

13:35 (IST)15 Nov 2019
घरवालों को सहना पड़ेगा सलमान खान का गुस्सा

घरवाले बिग बॉस के घर में बार- बार समझाने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के घर में हद तब हो जाएगी जब आज टास्क के दौरान विशाल और अरहान बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाएंगे। बिग बॉस तो उनको उनकी गलती की सजा देंगे ही लेकिन असली मजा तब आएगा जब वीकेंड का वार में उनका सामना शो के होस्ट सलमान से होगा।

13:19 (IST)15 Nov 2019
सबसे ज्यादा पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं सिद्धार्थ शुक्ला

'बिग बॉस 13' ऑनलाइन वोटिंग साइट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं जो इस बात को बताता है कि बिग बॉस के घर में फिलहाल सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट सिड ही हैं। मालूम हो कि सिड के खेल की तारीफ अकसर शो के होस्ट सलमान खान भी करते हुए नजर आते हैं।

13:09 (IST)15 Nov 2019
इन कंटेस्टेंट्स को मिले सबसे कम वोट

'बिग बॉस 13' ऑनलाइन वोटिंग साइट के मुताबिक जहां विशाल आदित्य सिंह को 2.79% फीसदी वोट मिले वहीं माहिरा शर्मा को 2.7% फीसदी वोट मिले हैं। जिसके आधार पर ये हो सकता है कि इस बार इन्हीं दोनों कंटेस्टेंट्स में से एक घर से बेघर हो सकता है।

13:04 (IST)15 Nov 2019
'बिग बॉस 13' ऑनलाइन वोटिंग साइट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को मिले सबसे ज्यादा वोट

'बिग बॉस 13' ऑनलाइन वोटिंग साइट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस के घर में बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। सिद्धार्थ को 34.95% फीसदी वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर आसिम रियाज हैं जिन्हें 19.9% फीसदी वोट मिले

13:01 (IST)15 Nov 2019
दो सदस्यों को किया है बिग बॉस ने खुद नॉमिनेट

बिग बॉस के घर में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि बिग बॉस खुद किसी सदस्य को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करें लेकिन इस बार सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल को उनकी गलतियों के चलते बिग बॉस ने नॉमिनेट करने का फैसला किया।

12:58 (IST)15 Nov 2019
इस हफ्ते नॉमिनेट हैं 11 सदस्य

इस बार घर से बेघर होने के लिए 11 सदस्य नॉमिनेटड हैं। इन सदस्यों में आसिम रियाज, खेसारी लाल यादव, हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, देवोलीना भट्टाचार्य, अरहान खान, विशाल आदित्य सिंह और माहिरा शर्मा सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल शामिल हैं।