Bigg Boss 13, 19 November 2019 Preview Episode: बिग बॉस के 18 नवंबर का एपिसोड जहां एक मजेदार टास्क से भरा रहा है। चोर-चोरी के टास्क में देवोलीना और शेफाली को बिग बॉस के नाम को  आगे करते हैं जिसमें शेफाली जीत जाती हैं और बिग बॉस की तरफ से उन्हें पार्टी मिलती है। वहीं घर में खेसारी के लुक की काफी चर्चा रही। अब आज के एपिसोड में बिग बॉस के कहने पर शहनाज का स्वयंवर होगा। इस स्वयंवर में शहनाज के पिता की भूमिका हिंदुस्तानी भाऊ निभाएंगे। वहीं पति के लिए पारस का नाम आता है।

चूंकि शहनाज महरानी होती हैं लिहाज वह अपने इशारों पर घरवालों को नचाती हैं। वह घरवालों को अपने बात कहलवाती हैं। इसी क्रम में वह अपने लिए फल काटकर लाने का हुक्म देती हैं जिसके बाद आसीम फल लेने जाता है लेकिन सिद्धार्थ मना करता है यह कहकर कि नहीं चाहिए मैंने उससे पूछा है। असीम जबरदस्ती फल लेता है जिसपर सिद्धार्थ से बहस हो जाती है। एक दूसरे के जिगरी दोस्त बने आसीम और सिद्धार्थ वो कर बैठते हैं जो अब तक शो में नहीं हुआ है। दोनों अपना आपा खो देते हैं और फिजिकली फाइट कर बैठते हैं। घर वाले भी दौड़कर दोनों को अलग करते हैं।

दो हफ्ते से आग लगी है। एक चीज नहीं करता था पूछे बगैर। पता नहीं क्या ज्वालामुखी लेकर घूम रहा है। पहले दिन से इसे संभाल रहा हूं मैं। वहीं असीम फिर सिद्धार्थ शुक्ला पर बोलबाजी करते हुए कहा छह फुट का होगा, हम अपनी तरफ रोज छह फुट देखते हैं। सिद्धार्थ कहता है कि तुझे पारस कुछ बोलेगा तो इधर आ तू अब।

 

आसीम इतना आपा खो देता है कि कहता है क्या करने आए हैं यहां हम, तुझे जिताने आए हैं। लूजर है। दोनों तमीज सिखाने की बात पर आमने सामने आ जाते हैं और एक दूसरे के साथ हाथापाई कर बैठते हैं।