BIGG BOSS 12: बिग बॉस-12 में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा श्रीसंत की हो रही है। श्रीसंत अपनी समझदारी और होशियारी से गेम में आगे बढ़ रहे हैं। शो में श्रीसंत का अग्रेसिव और इमोशनल अवतार देखा जा चुका है। सोमवार के एपिसोड में श्रीसंत का एक बार फिर से इमोशनल साइड देखने को मिला। दरअसल श्रीसंत ने कैमरे के सामने वर्ल्डकप के बाद की उस घटना की जिक्र किया जिसमें मीडिया से बातचीत के दौरान उनका नाम किसी ने भी नहीं लिया था। उस वक्त उनका का नाम सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने लिया था इस बात को याद कर श्रीसंत रोने लगे।
श्रीसंत अनूप जलोटा से कहा, ”साल 2011 में एक इंटरव्यू के दौरान जब किसी ने उनका नाम नहीं लिया था तब सचिन तेंदुलकर ने मेरा नाम लेते हुए कहा था कि मैच में श्रीसंत ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। मैं सचिन पाजी की इस बात को सुनकर उस दिन बहुत रोया था।” श्रीसंत ने आगे कहा ”किसी क्रिकेटर के हाथों से यदि क्रिकेट छीन लिया जाए तो कैसा लगता है। क्रिकेट के बिना रहना बहुत कठिन होता है।”
https://www.instagram.com/p/Bo9sxWogx5o/?tagged=sreesanth
इसके अलावा श्रीसंत ने लोगों से अपने बर्ताव को लेकर माफी भी मांगी। श्रीसंत ने कहा, ”मैं आज आप सब से माफी भी मांगना चाहता हूं कि यदि 2005-2011 तक मैंने कुछ गलत किया हो उसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं।” श्रीसंत ने कहा, ”भगवान ने चाहा तो फिर से खेलेंगे। लेकिन तब कर बस पैर…” इतना कहते ही श्रीसंत बच्चों की तरह रोने लगते हैं और चेहरा टी-शर्ट में छिपा लेते हैं।
अनूप जलोटा श्रीसंत को रोता देख चुप कराने की कोशिश करते हैं। अनूप जलोटा ने कहा, ”रो मत, बहुत सपोर्टर्स हैं बाहर तुम्हारे।” जिसके बाद श्रीसंत ने कहा कि खेल के दौरान बहुत दुश्मन बनाए क्योंकि उन्हें लगता था कि मैदान में अग्रेसन अच्छा होता है।
