TRP में KBC 10 की लंबी छलांग, BIGG BOSS 12 टॉप-10 से बाहर, NAAGIN का जलवा अब भी कायम
- 1 / 11
सोनी टीवी पर आने वाला कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 शो टीरआरपी की लिस्ट में जल्द टॉप पर शुमार हो सकता है। क्योंकि कुछ ही सप्ताह में यह शो टीरआरपी में टॉप-3 में आ गया है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कांउसिल (BARC) ने हाल ही में तमाम शोज की टीआरपी रेटिंग जारी की है। बार्क की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाला शो कौन बनेगा करोड़पति को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस शो की टीरआरपी में सबसे ज्यादा उछाल तब आया जब केबीसी की हॉट सीट पर दर्शकों ने बिनीता नंदा को देखा जिन्होंने यहां से 1 करोड़ की राशि जीती है। वहीं दूसरी ओर सलमान खान की मेजबानी वाला शो बिग बॉस सीजन 12 टॉप 10 में भी शामिल नहीं हो सका। बिग बॉस टॉप 10 से बाहर होकर 19वें नंबर जा गिरा है। नागिन सबसे टॉप पर है। टॉप 5 की लिस्ट में कुंडली भाग्य, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कुल्फी कुमार बाजेवाला हैं। जबकि स्टार भारत पर आने वाला माइथोलॉजिकल शो राधा कृष्णा 6वें नंबर पर है। जानिए कौन हैं टॉप 10 में शामिल।
- 2 / 11
नंबर 1 पर नागिन का जलवा बरकरार है।
- 3 / 11
कुमकुम भाग्य को पछाड़ कुंडली भाग्या ने टीआरपी में दूसरा स्थान लिया है।
- 4 / 11
केबीसी ने टॉप में जगह बनाई है। शो में अमिताभ बच्चन की मेजबानी को लोग भी काफी पसंद करते हैं। डेली वह कभी सामने वाली सीट पर बैठे प्रतिभागी के जीवन से जुड़ी बातें जानते हैं जो कि दूसरों के लिए प्रेरणादायी बनती हैं। कभी-कभी अमिताभ खुद के बारे में भी काफी कुछ बयां करते हैं।
- 5 / 11
ये रिश्ता क्या कहलाता है चौथे नंबर पर है।
- 6 / 11
मोहित मलिक का शो कुल्फी कुमार टॉप फाइव में शुमार है।
- 7 / 11
स्टार भारत का राधे कृष्णा 6वें नंबर पर है।
- 8 / 11
इंडियन आढिल को भी काफी पसंद किया जाता है। शो ने अपनी जगह 7वें नंबर पर बनाई है।
- 9 / 11
कुमकुम भाग्य 8वें नंबर पर है।
- 10 / 11
कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 9वें स्थान पर है।
- 11 / 11
इश्क सुभान अल्हा टॉप 10 में है।