Bigg Boss 12, 15th October 2018 Episode :बिग बॉस के घर में सोमवार (15 अक्टूबर 2018) का दिन भी काफी दिलचस्प रहा। सबसे पहले आपको बता दें कि बिग बॉस ने कहा है कि अब घर में कोई जोड़ी नहीं होगी। अब सभी सदस्य खुद के लिए खेलेंगे। इस दिन बिग बॉस के घर में कई क्लाइमेक्स भी हुए। कुछ दिनों पहले घर से बेघर हुए श्रीसंत और अनूप ने घर में दोबारा एंट्री मार दी है। दरअसल श्रीसंत और अनूप इससे पहले सीक्रेट रुम में थे। श्रीसंत और अनूप ने तय किया है कि वो सीक्रेट रुम के बारे में किसी को नहीं बताएंगे।

अनूप जलोटा ने ‘बचना ए हसीना’ गाना गाते हुए घर में एंट्री मारी तो श्रीसंत-दीपक के गाने पर घर में दाखिल हुए। घर के सदस्यों से मिलकर श्रीसंत थोड़ा भावुक भी हो गए। घर में एंट्री लेते ही श्रीसंत और अनूप ने दीपिका पर निशाना साधा। दोनों ने घर के सदस्यों को दीपिका के खिलाफ भड़काया। अनूप जलोटा ने जसलीन से कहा कि दीपिका इस घर की असली खिलाड़ी हैं।

बिग बॉस ने घर के सिंगल सदस्यों से कहा कि वो अपनी टीम में से तीन सदस्यों को नॉमिनेट करें। इसके बाद करणवीर, सृष्टि और जसलीन को इविक्शन के लिए नॉमिनेट कर लिया गया। ऊर्वशी, साबा और सौरभ को भी एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया हैं। एक चौंकाने वाली बात यह भी हुई कि दीपक ने ऊर्वशी को नॉमिनेट किया। दरअसल बिग बॉस ने दीपक और ऊर्वशी को एक्टिविटी रुम में बुलाया और कहा कि वो इंटरटेनमेंट के आधार पर जोड़ी में से एक सदस्य को नॉमिनेट करें। इसपर दीपक ने ऊर्वशी को नॉमिनेट किया।

ऊर्वशी को नॉमिनेट करने के बाद दीपक इसपर अपनी सफाई देते भी नजर आए। दीपक घर के सदस्यों के बीच बता रहे थे कि आखिर क्यों उन्होंने ऊर्वशी को नॉमिनेट किया। इधर रोमिल को लेकर सौरभ भी अपसेट नजर आए। दरअसल रोमिल ने भी नॉमिनेशन प्रॉसेस के दौरान सौरभ का नाम लिया। घर की सदस्य सृष्टि, करणवीर से खास बातचीत करती नजर आईं। दरअसल सृष्टि, करणवीर को दीपिका के खिलाफ भड़काती या फिर यूं कहें कि दीपिका की शिकायत करणवीर से करती नजर आई हैं।

क्रिकेटर श्रीसंत ने अपने सभी साथी क्रिकेटरों से अपने व्यवहार को लेकर माफी मांगी है। श्रीसंत ने सचिन तेंदुलकर को खास तौर से धन्यवाद देते हुए एक मैच का जिक्र किया और कहा कि इस कहा कि मैच जीतने के बाद किसी ने भी उनका नाम नहीं लिया था लेकिन सचिन तेंदुलकर ने उनका नाम लिया था। इधर सौरभ और जसलीन की नजदीक देख अनूप जलोटा जल गए। दरअसल सौरभ ने जसलीन को मसाज दिया था। इसपर अनूप ने सौरभ को हिदायत दी कि वो जसलीन के साथ फ्लर्ट ना करें।

 

Live Blog

21:55 (IST)15 Oct 2018
श्रीसंत और अनूप ने दीपिका को घेरा

घर में एंट्री लेते ही श्रीसंत और अनूप ने दीपिका पर निशाना साधा। दोनों ने घर के सदस्यों को दीपिका के खिलाफ भड़काया। अनूप जलोटा ने जसलीन से कहा कि दीपिका इस घर की असली खिलाड़ी हैं।

21:53 (IST)15 Oct 2018
श्रीसंत ने घर में ली एंट्री

जब अनूप जलोटा घरवालों से अपनी कहानी बता रहे थे उसी वक्त श्रीसंत ने घर में एंट्री ली। श्रीसंत ने दीपक के एक गाने पर घर में एंट्री मारी।

21:52 (IST)15 Oct 2018
अनूप जलोटा ने घर में ली एंट्री

जब घर के अंदर जसलीन एक गाना गा रही थीं उसी वक्त अनूप जलोटा ने घर में एंट्री ली। अनूप जलोटा 'बचना ए हसीनो' गाना गाते हुए घर में घुसे।

21:50 (IST)15 Oct 2018
अनूप, श्रीसंत ने लिया अहम फैसला

अनूप जलोटा और श्रीसंत ने यह तय किया है कि वो घर के सदस्यों को सीक्रेट रुम के बारे में नहीं बतलाएंगे।

21:45 (IST)15 Oct 2018
सृष्टि ने की करणवीर से बातचीत

घर की सदस्य सृष्टि, करणवीर से खास बातचीत करती नजर आईं। दरअसल सृष्टि, करणवीर को दीपिका के खिलाफ भड़काती या फिर यूं कहें कि दीपिका की शिकायत करणवीर से करती नजर आई हैं।

21:38 (IST)15 Oct 2018
दीपक को लेकर ऊर्वशी हुईं अपसेट

दीपक ने ऊर्वशी को नॉमिनेट किया। इसके बाद ऊर्वशी काफी अपसेट हो गईं। दीपक सफाई देते हुए नजर आए कि आखिर क्यों उन्होंने ऊर्वशी को नॉमिनेट किया है। 
इधर रोमिल को लेकर सौरभ भी अपसेट नजर आए। दरअसल रोमिल ने भी नॉमिनेशन प्रॉसेस के दौरान सौरभ का नाम लिया। 

21:34 (IST)15 Oct 2018
करणवीर, सृष्टि और जसलीन हुए नॉमिनेट

बिग बॉस ने घर के सिंगल सदस्यों से कहा कि वो अपनी टीम में से तीन सदस्यों को नॉमिनेट करें। इसके बाद करणवीर, सृष्टि और जसलीन को इविक्शन के लिए नॉमिनेट कर लिया गया। 

21:28 (IST)15 Oct 2018
यह सदस्य हुए नॉमिनेटेड

ऊर्वशी, साबा और सौरभ एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किये गये हैं।

21:27 (IST)15 Oct 2018
दीपक ने ऊर्वशी को किया नॉमिनेट

एक चौंकाने वाली बात यह भी हुई कि दीपक ने ऊर्वशी को नॉमिनेट किया। दरअसल बिग बॉस ने दीपक और ऊर्वशी को एक्टिविटी रुम में बुलाया और कहा कि वो इंटरटेनमेंट के आधार पर जोड़ी में से एक सदस्य को नॉमिनेट करें। इसपर दीपक ने ऊर्वशी को नॉमिनेट किया।

21:25 (IST)15 Oct 2018
'जोड़ी में नहीं खुद के लिए खेलें'


बिग बॉस ने कहा है कि अब घर में कोई जोड़ी नहीं होगी। बिग बॉस ने साफ कर दिया है कि अब सभी सदस्य खुद के लिए खेलेंगे

21:22 (IST)15 Oct 2018
सौरभ-जसलीन की नजदीकी से जले अनूप


अनूप जलोटा ने सौरभ से कहा है कि वो जसलीन के साथ फलर्ट ना करें। दरअसल सौरभ ने जसलीन को मसाज दिया था। यह बात अनूप जलोटा को बिल्कुल नागवार गुजरी और उन्होंने सौरभ को चेताया है।

21:20 (IST)15 Oct 2018
श्रीसंत ने क्रिकेटरों से मांगी माफी

इधर क्रिकेटर श्रीसंत ने सभी खिलाडि़यों से अपने व्यवहार को लेकर माफी मांगी है। श्रीसंत ने सचिन तेंदुलकर को खास तौर से धन्यवाद देते हुए कहा कि मैच जीतने के बाद किसी ने भी उनका नाम नहीं लिया था लेकिन सचिन तेंदुलकर ने उनका नाम लिया था।

21:18 (IST)15 Oct 2018
दीपिका ने ऊर्वशी पर साधा निशाना


इधर दीपिका ने ऊर्वशी पर निशाना साधा है। दीपिका ने कहा कि दीपक और ऊर्वशी के बीच प्यारा रिश्ता है। वो दोनों ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की तरह लड़ रहे हैं।

21:15 (IST)15 Oct 2018
दीपिका को लेकर सदस्यों ने कही यह बात

दीपिका को लेकर घर के सदस्यों के बीच बातचीत हुई है। घर के सदस्यों ने कहा कि दीपिका का भोलापन सिर्फ एक दिखावा था। अनूप जलोटा, श्रीसंत, साबा और जसलीन ने दीपिका के बारे में बात की है।