बिग बॉस सीजन 11 के फिनाले एपिसोड से पहले खबरें आ रही हैं कि कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा बाहर हो गए हैं। पुनीश शर्मा बिग बॉस के इस सीजन में फिनाले तक पहुंचने वाले इकलौटे कॉमनर कंटेस्टेंट थे। 19 प्रतिभागियों के साथ शुरू हुआ बिग बॉस सीजन 11 का सफर 4 हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और पुनीश के साथ फिलाने के पड़ाव तक पहुंचा है। रविवार रात शो के इस सीजन के विनर के नाम का ऐलान होने जा रहा है। विजेता के नाम पर शिल्पा शिंदे के नाम के दावे लगातार किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी शिल्पा शिंदे के नाम से हैश टैग्स पर लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं। खबरें ऐसी भी हैं कि दिल्ली-एनसीआर में शिल्पा शिंदे के नाम पर तकरीबन 300 करोड़ का सट्टा लगाया जा चुका है। जहां तक बात पुनीश के बेघर होने की है तो सोशल मीडिया पर यह खबर खूब चल रही है और साथ ही हिंदी न्यूज पोर्टल खबर एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पुनीश घर से बेघर हो सकते हैं। देखना यह होगा कि क्या पुनीश घर बाहर होते हैं या घर के भीतर बने रहते हैं।

Bigg Boss 11 Finale Winner LIVE UPDATES

बिग बॉस के आज के एपिसोड में आपको शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, अर्शी खान समेत कई कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगे। घर के भीतर झगड़ते हुए एंट्री लेने वाले विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे अब अच्छे दोस्त बन चुके हैं हालांकि दोनों आज नागिन और सपेरे का किरदार करते हुए परफॉर्म करेंगे।

Bigg Boss 11 Finale Eviction: पुनीश ही नहीं ये कंटेस्टेंट भी होगा फिनाले की रेस से बाहर!!